गोरखपुरः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बहू अपनी चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग सास को सरेआम सड़क पर घसीटते हुए डंडों और लात-घुसों से पिटाई कर रही है. वायरल वीडियो कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के राखुखोर गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो देख ग्रामीणों के साथ ही पूरे क्षेत्र में नाराजगी है और लोगों ने पुलिस अधिकारियों को वीडियो ट्वीट कर बहू-बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है.
ग्रामीणों के मुताबिक, कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के राखुखोर गांव में रहने वाली चंद्रावती(75) गांव के पति बैजनाथ की वर्षों पहले मौत हो चुकी है. चंद्रावती गांव के बाहर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के सामने सड़क के किनारे अपने इकलौते बेटे सुरेश और उसकी पत्नी सुचित्रा के साथ रहती हैं. बेटे और बहू घर में ही चाय-पकौड़ी की दुकान चलाते हैं.
चंद्रावती शरीर से बिल्कुल कमजोर हो चुकी हैं और बिना किसी की सहायता से चलने-फिरने में असमर्थ हैं. इसी बात को लेकर अक्सर उसकी बहू सुचित्रा से झगड़े और मारपीट की घटना होती रहती है, जिसे आसपास के लोग भी जानते हैं, लेकिन बहू की दबंगई के चलते कोई विरोध का साहस नही कर पाता है.
सड़क पर अपनी पत्नी द्वारा पिटती बूढ़ी मां को बचाने के बजाय इकलौता बेटा सुरेश भी चलने फिरने में असमर्थ मां को घर ले जाने के लिए सड़क पर घसीटते हुए दिखाई दे रहा है. इस दैरान एक पड़ोसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस सम्बंध में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन को पीटने वाला दारोगा सस्पेंड