ETV Bharat / state

गोरखपुर : हाईटेंशन तार में शॉर्टसर्किट से जली फसल, ग्रामीणों ने तोड़े पोल

जिले के पिपराइच इलाके में खेतों के उपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों में शॉर्टसर्किट से आग लग गई. इससे खेतों में लगी 10 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घटना के बाद गुस्साए किसानों ने बिजली के कई पोल उखाड़ कर फेंक दिए. प्रशासन ने पीड़ित किसानों को मुआवजे और भूमिगत बिजली कराने का आश्वासन दिया है.

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 9:26 AM IST

ग्रामीणों ने उखाड़ दिए बिजली के पोल.

गोरखपुर : जनपद के पिपराइच इलाके के तीन गांवों में हाईटेंशन तार के शॉर्टसर्किट से आग लग गई. इससे दर्जनों किसानों की करीब 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली के पोल उखाड़ दिए.

ग्रामीणों ने उखाड़ दिए बिजली के पोल.
कैसे लगी आग?
  • गांव में खेतों से होकर गुजरती है हाईटेंशन तार.
  • तारों में शॉर्टसर्किट के कारण लगी फसलों में आग.
  • कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
  • देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड को भी गांव से खदेड़ दिया गया.
  • हर साल शॉर्टसर्किट से फसलें जल कर नष्ट हो जाती हैं.
  • शासन के आदेश से गांवों में दिनभर ठप रहती है विद्युत आपूर्ति.
  • वहीं फैक्ट्रियों में 24 घंटे विद्युत सप्लाई की जाती है.
  • ग्रामीणों की शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तारों को भूमिगत करके फैक्ट्रियों को सप्लाई दी जाए.
  • वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली के पोल उखाड़ दिए.
  • इसे लेकर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद और जिला पंचायत सदस्य जितेन्दर सिंह ने पीड़ित किसानों को सांत्वना दी. साथ ही जिलाधिकारी से बात कर मुआवजे के साथ भूमिगत बिजली कराने का आश्वासन भी दिया.

गोरखपुर : जनपद के पिपराइच इलाके के तीन गांवों में हाईटेंशन तार के शॉर्टसर्किट से आग लग गई. इससे दर्जनों किसानों की करीब 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली के पोल उखाड़ दिए.

ग्रामीणों ने उखाड़ दिए बिजली के पोल.
कैसे लगी आग?
  • गांव में खेतों से होकर गुजरती है हाईटेंशन तार.
  • तारों में शॉर्टसर्किट के कारण लगी फसलों में आग.
  • कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
  • देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड को भी गांव से खदेड़ दिया गया.
  • हर साल शॉर्टसर्किट से फसलें जल कर नष्ट हो जाती हैं.
  • शासन के आदेश से गांवों में दिनभर ठप रहती है विद्युत आपूर्ति.
  • वहीं फैक्ट्रियों में 24 घंटे विद्युत सप्लाई की जाती है.
  • ग्रामीणों की शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तारों को भूमिगत करके फैक्ट्रियों को सप्लाई दी जाए.
  • वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली के पोल उखाड़ दिए.
  • इसे लेकर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद और जिला पंचायत सदस्य जितेन्दर सिंह ने पीड़ित किसानों को सांत्वना दी. साथ ही जिलाधिकारी से बात कर मुआवजे के साथ भूमिगत बिजली कराने का आश्वासन भी दिया.

Intro:गोरखपुर- पिपराइचः जनपद के पिपराइच इलाके खड़राईच खुर्द व कटैया तथा तकिया गांव के सीवान में हाईटेंशन तार के शर्टसर्किट से लगी आग ने दर्जनों किसानों के करीब दस एकड गेहूँ की फसल जला कर राख कर दिया ग्रामीणों ने बेहद मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुऐ. आक्रोशित ग्रामीणों ने दर्जनों विद्युत पो उखाड़ दिये.
Body:ग्रामीणो का आरोप है की विगत 3 वर्ष से इसी बिजली के शार्टसर्किट से फसल जल कर नष्ट हो जाती है. साशन के निर्देशानुसार गेहूं फसल को देखते हुऐ ग्रामीण की विद्युत आपूर्ति दिन में ठप रहती है. वहीं फैक्ट्रियों की विद्युत मनमाने ढंग से 24 घण्टा आपूर्ति की जारही है. किसानो के शिकायत के बावजूद भी कोई करवाई नहीं हो रहा है. ग्रामीणो का कहना है की भूमिगत बिजली की व्यवस्था करके फैक्ट्रियों को आपूर्ति किय जाय. Conclusion:मौके पर पहुचे पर्व मंत्री रामभुआल निषाद व जिला पंचायत सदस्य जीतेन्दर सिंह ने पीड़ित किसानो को सान्तवना दिया और जिला अधिकारी से बात कर मुवावजा के साथ भूमिगत बिजली करने के लिए आश्वासन दिया
पीडत किसान: रोसन, बड़ेलाल, राजू, छोटेलाल,
मुनीब, बबलू ,शिवकुमार, धर्मेंदर प्रजापति, झगडू, ठगई, पन्नेलाल, रामचरण, वकील, बुद्धू लक्षमी देवी,
अरुण जायसवाल, संतराज आदि के करीब दस एकड फल जलकर राख हो गई. पुलिस ने विद्युत पोल तोड़ने के आरोप में दो लोगो को हिरासत में लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.