गोरखपुर : जनपद के पिपराइच इलाके के तीन गांवों में हाईटेंशन तार के शॉर्टसर्किट से आग लग गई. इससे दर्जनों किसानों की करीब 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली के पोल उखाड़ दिए.
- गांव में खेतों से होकर गुजरती है हाईटेंशन तार.
- तारों में शॉर्टसर्किट के कारण लगी फसलों में आग.
- कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
- देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड को भी गांव से खदेड़ दिया गया.
- हर साल शॉर्टसर्किट से फसलें जल कर नष्ट हो जाती हैं.
- शासन के आदेश से गांवों में दिनभर ठप रहती है विद्युत आपूर्ति.
- वहीं फैक्ट्रियों में 24 घंटे विद्युत सप्लाई की जाती है.
- ग्रामीणों की शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
- ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तारों को भूमिगत करके फैक्ट्रियों को सप्लाई दी जाए.
- वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली के पोल उखाड़ दिए.
- इसे लेकर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद और जिला पंचायत सदस्य जितेन्दर सिंह ने पीड़ित किसानों को सांत्वना दी. साथ ही जिलाधिकारी से बात कर मुआवजे के साथ भूमिगत बिजली कराने का आश्वासन भी दिया.