गोरखपुर: बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारी, जिसके बाद मैनेजर की मौत हो गई. बदमाश 11 लाख 28 हजार की लूट करके फरार हो गए.
गोली मार कर पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर लगभग 11 लाख 28 हजार की लूट करके मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: बदमाशों ने ठेके पर की लूटपाट, हुए फरार
बदमाशों ने कि 11 लाख 28 हजार की लूट
बेलीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत महरौली गांव के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. गंभीर हालत में घायल पंप मैनेजर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पेट्रोल पंप का मैनेजर बैंक में नगदी जमा करने जा रहा था, जहां दो अज्ञात बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.