गोरखपुरः पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छात्रधारी टोला शाहगंज में मंगलवार की शाम पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. वहीं बदमाश के दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक असलहा बरामद किया है. वहीं पुलिस घायल बदमाश को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान बदमाश ने दम तोड़ दिया.
प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली
शाहपुर थाना क्षेत्र के ब्यासनगर वधिक टोला निवासी कुख्यात बदमाश विपिन सिंह एक शार्प शूटर है. लॉकडाउन में विपिन सिंह जमानत पर जेल से रिहा हुआ है. मंगलवार की शाम विपिन सिंह गुलरिया क्षेत्र के झुंगियां बाजार में हिस्ट्रीशीटर राकेश यादव के घर दो साथियों के साथ दावत खाने पहुंचा था. साथियों के साथ वहां से निकल कर विपिन सिंह पिपराइच इलाके में जंगल छात्रधारी टोला शाहगंज निवासी प्रापर्टी डीलर अरुण निषाद के दरवाजे पर पहुंचा और उनके भाई दीपचंद्र निषाद को गोली मार दी.
बालक को लगी गोली
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग आ गए. भीड़ देखते ही एक ही बाइक पर तीनों बदमाश सवार होकर भागने लगे. गाड़ी से पीछा कर रहे ग्रामीणों ने बाइक सवार बदमाशों को टक्कर मार दी. बदमाशों ने भागते समय फायरिंग की. फायरिंग के दौरान शाहगंज निवासी राजू शर्मा के 10 वर्षीय बेटे अदित्य शर्मा को गोली लग गई.
मुठभेड़ में बदमाश घायल
तीनों बदमाश पैदल भागते हुऐ जिले के चिलुआताल इलाके में पहुंचे. सूचना पर पहुंची एसओजी टीम और गुलरिया पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश विपिन सिंह को गोली लग गई. घायल बदमाश को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान बदमाश ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस फरार हुए दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.