गोरखपुर: योगी सरकार में माफियाओं पर कार्रवाई जारी है. कहीं किसी के घर पर बुलडोजर चल रहा है, तो कहीं किसी अपराधी की संपत्ति प्रशासन जब्त कर रहा है. इसी कड़ी में जिले के गीड़ा थाना क्षेत्र के गैंगस्टर सुधीर की सौ करोड़ पांच लाख की संपत्ति प्रशासन ने जब्त कर ली है. यह कार्रवाई गीड़ा थाना क्षेत्र के कालेसर में हुई. गौरतलब है, सुधीर सिंह गोरखपुर के टॉप टेन और यूपी के टॉप 61 माफियाओं की सूची में शामिल है.
प्रशासन की सुधीर की करीब चार सौ करोड़ की संपत्ति पर नजर है. सुधीर के खिलाफ गोरखपुर में हत्या, हत्या की धमकी, जबरन वसूली, कब्जा जैसे कुल 29 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. पिता के हत्यारों से बदला लेने के जुनून में सुधीर सिंह देखते देखते टॉप माफिया बन गया. रंगदारी मांगना, लोगों की जमीन कब्जा कर लेना इसकी आदत बन गई. यह पिपरौली ब्लॉक का प्रमुख भी रहा और सहजनवा विधान से 2022 में बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है. फिलहाल गोरखपुर जेल में बंद है.
इस संबंध में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मारपीट, लूट, डकैती, हत्या व हत्या का प्रयास जैसे अपराध कर सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफिया सुधीर सिंह की गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 100 करोड़ 5 लाख रूपए की सम्पत्ति जब्त की गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ने संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.
अभियुक्त सुधीर सिंह अपराध के माध्यम से अर्जित धन से अपने और परिजनों के नाम से अवैध संपत्ति अर्जित की थी. जिसमें से करीब 81.5 डेसीमिल जमीन को राजस्व टीम नायब तहसीलदार सहजनवा के द्वारा क्षेत्राधिकार कैम्पियरगंज रत्नेश्वर सिंह व थानाध्यक्ष गीडा रतन कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में जब्त कर लिया गया है. इसमें माफिया सुधीर सिंह के नाम की जमीन, उसकी पत्नी पूनम सिंह, भाई स्व. उदयवीर सिंह की जमीन शामिल है. सुधीर सिंह के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 29 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: तीन गैंगस्टरों की दो करोड़ पांच लाख की संपत्ति जब्त, पुलिस ने कराई मुनादी
यह भी पढ़ें:ब्लाक प्रमुख माफिया सुधीर सिंह का मकान सील
यह भी पढ़ें: गोरखपुर माफिया सुधीर सिंह 6 माह के लिए जिला बदर
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनावः जिला बदर माफिया सुधीर सिंह और पत्नी अंजू सिंह का नामांकन निरस्त