गोरखपुर : जिले की पुलिस बदमाशों पर लगातार हमलावर है. शनिवार की रात 12 लाख रुपए लूट की घटना में शामिल दो लुटरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी. इलाज के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बदमाशों का तीसरा साथी फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की रात बेलीपार थाना क्षेत्र में हुई 12 लाख रुपए की लूट में शामिल दो बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद बेलीपार पुलिस और स्वॉट टीम की दोनों बदमाशों के साथ कुसमौल के रास्ते पर मुठभेड़ हुई. दोनों बदमाशों के साथ उनका एक साथी भी मौजूद था. घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया. इलाज के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने दोनों गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, पिस्टल, बरामद किया है. बदमाशों की पहचान बांसगांव थानाक्षेत्र के पगार गांव के रहने वाले राज पंडित उर्फ गोविंद उपाध्याय और बेरुडीहा गांव के रहने वाले शुभम पाण्डेय के रूप में हुई है. बता दें कि जिले की पुलिस लगातार बदमाशों और माफियाओं पर गैंगस्टर और बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है. ज्यादातर माफिया या तो जेल की सलाखों के पीछे हैं या फिर फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : "हमें जेल भेज दो, ये लोग मार देंगे," सिपाही की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर ने मांगी जान की भीख