ETV Bharat / state

सावधान! बाजार में खुलेआम घूम रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज खुलेआम बाजार में घूम रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब ईटीवी भारत की टीम एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रही थी.

gorakhpur corona update
बाजार में खुलेआम घूम रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज.
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 1:41 PM IST

गोरखपुर : जिले में कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारी तंत्र के साथ-साथ लोग भी बड़े लापरवाह दिखाई दे रहे हैं. जिस स्थान पर कोविड-19 की जांच हो रही है, वहां पर काफी भीड़ लग रही है. इसी भीड़ में कोविड पॉजिटिव लोग भी हैं. पॉजिटिव पाए जाने वाले लोग रिपोर्ट लेने के बाद भीड़ के बीच घूमते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग अपने संसाधनों का उपयोग करते हुए घर जा रहे हैं तो तमाम ऐसे लोग हैं, जो टैक्सी और रिक्शा के सहारे भी घर जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का प्रसार बढ़ने का खतरा बना हुआ है, लेकिन जागरूकता के साथ कई तरह की मजबूरी भी लोग इसमें बयां कर रहे हैं.

बाजार में खुलेआम घूम रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज.
ईटीवी भारत की टीम कोविड-19 जांच केंद्र और यहां से निकलने वाले मरीजों और बाजार की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रही थी तो इस दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. इस महामारी से बचने के लिए लोग नींबू जैसे पेय पदार्थ को खरीदने के लिए एक ठेले पर खरीदारी करते नजर आए. यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा था और न ही लोग मास्क में नजर आ रहे थे. इसी भीड़ के बीच में ऐसे लोग भी नजर आए जो कोविड पॉजिटिव थे. ये जांच केंद्र से खुद ही अपनी रिपोर्ट लेकर निकले थे. घर जाकर आइसोलेट होने की बजाय बाजार में नींबू और अन्य सामानों की खरीदारी भी कर रहे थे.

नींबू के भाव जानने के दौरान ही एक युवक ने अपने पॉजिटिव होने की रिपोर्ट भी दिखाई और बताया भी कि वह कोरोना संक्रमित है. इसके साथ ही एक-दो लोग ऐसे भी थे, जो पॉजिटिव थे लेकिन कैमरा देखते ही आगे बढ़ लिए.

ये भी पढ़ें : गोरखपुर में रिकॉर्ड 1440 नए संक्रमित, 5 की मौत

बचाव के जरूरी उपायों पर लोगों का हो ध्यान
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय कहते हैं कि पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है. उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच भी हो रही है. बचाव के सारे उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है. आइसोलेशन में रहने की बात भी कही जा रही है. फिर भी लापरवाही हो रही है तो लोग इस महामारी को घातक बना रहे हैं.

गोरखपुर : जिले में कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारी तंत्र के साथ-साथ लोग भी बड़े लापरवाह दिखाई दे रहे हैं. जिस स्थान पर कोविड-19 की जांच हो रही है, वहां पर काफी भीड़ लग रही है. इसी भीड़ में कोविड पॉजिटिव लोग भी हैं. पॉजिटिव पाए जाने वाले लोग रिपोर्ट लेने के बाद भीड़ के बीच घूमते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग अपने संसाधनों का उपयोग करते हुए घर जा रहे हैं तो तमाम ऐसे लोग हैं, जो टैक्सी और रिक्शा के सहारे भी घर जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का प्रसार बढ़ने का खतरा बना हुआ है, लेकिन जागरूकता के साथ कई तरह की मजबूरी भी लोग इसमें बयां कर रहे हैं.

बाजार में खुलेआम घूम रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज.
ईटीवी भारत की टीम कोविड-19 जांच केंद्र और यहां से निकलने वाले मरीजों और बाजार की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रही थी तो इस दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. इस महामारी से बचने के लिए लोग नींबू जैसे पेय पदार्थ को खरीदने के लिए एक ठेले पर खरीदारी करते नजर आए. यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा था और न ही लोग मास्क में नजर आ रहे थे. इसी भीड़ के बीच में ऐसे लोग भी नजर आए जो कोविड पॉजिटिव थे. ये जांच केंद्र से खुद ही अपनी रिपोर्ट लेकर निकले थे. घर जाकर आइसोलेट होने की बजाय बाजार में नींबू और अन्य सामानों की खरीदारी भी कर रहे थे.

नींबू के भाव जानने के दौरान ही एक युवक ने अपने पॉजिटिव होने की रिपोर्ट भी दिखाई और बताया भी कि वह कोरोना संक्रमित है. इसके साथ ही एक-दो लोग ऐसे भी थे, जो पॉजिटिव थे लेकिन कैमरा देखते ही आगे बढ़ लिए.

ये भी पढ़ें : गोरखपुर में रिकॉर्ड 1440 नए संक्रमित, 5 की मौत

बचाव के जरूरी उपायों पर लोगों का हो ध्यान
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय कहते हैं कि पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है. उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच भी हो रही है. बचाव के सारे उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है. आइसोलेशन में रहने की बात भी कही जा रही है. फिर भी लापरवाही हो रही है तो लोग इस महामारी को घातक बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.