गोरखपुरः जिले में फेसबुक पर हरे राम महतो के नाम से फेक आईडी बनाकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश है. क्षेत्रीय धर्म गुरु की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरु कर दी है.
गुलरिया थाना क्षेत्र के आराजी चिलबिला निवासी कारी नुरुलहुदा मिस्बाही ने गुलरिहा थाने पर दी तहरीर में लिखा है कि फेसबुक पर हरेराम महतो गोरखपुर के नाम से फेक आईडी बनाकर पवित्र महीना रमजान के बारे में निहायत आपत्तिजनक और गलत टिप्पणी की गई है.
उन्होंने लिखा है कि समुदाय के लोगों के दिल को तकलीफ पहुंची है. उपरोक्त पोस्ट से आपसी सौहार्द का भी खतरा है. उन्होंने ऐसी हरकत करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. गुलरिहा पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 419, 420, और 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर: घर पहुंचने के लिए लुधियाना से गोरखपुर निकला बुजुर्ग, ऊंट के जरिए तय कर रहा सफर