ETV Bharat / state

गोरखपुर : ट्रेलर की कंटेनर में जोरदार टक्कर, कंटेनर चालक की मौत - गोरखपुर

जिले में सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत चौराहे पर एक ट्रेलर ने खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से कंटेनर पलट गया, जिससे चालक की दबकर मौत हो गई. वहीं अन्य दो ट्रक की भी आपस में भिंड़त हो गई.

ट्रेलर चालक को आई झपकी खड़े कंटेनर में मारी टक्कर, कंटेनर चालक की मौत
author img

By

Published : May 9, 2019, 6:46 PM IST

गोरखपुर : सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत हाईवे चौराहे पर पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रेलर ने पहले से खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण कंटेनर पलट गया, जिससे चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. कंटेनर की टक्कर से आगे खडे़ दो ट्रक भी एक-दूसरे से टकरा गए. इस हादसे से यातायात बाधित हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया.

गुरुवार की सुबह एक ट्रेलर गिट्टी लादकर बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रहा था. जैसे ही भीटी रावत स्थित भागीरथी पेट्रोल पम्प के सामने ट्रेलर पहुंचा चालक को झपकी आ गई. ट्रेलर ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी. कंटेनर चालक अवधेश यादव बदायूं का रहना वाला था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रेलर चालक ने कंटेनर में मारी टक्कर.

गोरखपुर : सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत हाईवे चौराहे पर पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रेलर ने पहले से खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण कंटेनर पलट गया, जिससे चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. कंटेनर की टक्कर से आगे खडे़ दो ट्रक भी एक-दूसरे से टकरा गए. इस हादसे से यातायात बाधित हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया.

गुरुवार की सुबह एक ट्रेलर गिट्टी लादकर बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रहा था. जैसे ही भीटी रावत स्थित भागीरथी पेट्रोल पम्प के सामने ट्रेलर पहुंचा चालक को झपकी आ गई. ट्रेलर ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी. कंटेनर चालक अवधेश यादव बदायूं का रहना वाला था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रेलर चालक ने कंटेनर में मारी टक्कर.
Intro:सहजनवां गोरखपुर- सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत चौराहे से थोड़ी दूर स्थित एक पेट्रोल पम्प के सामने ट्रेलर की टक्कर से ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई अन्य दो ट्रक भी एक दूसरे से भिड़े। हाईवे पर रहा अफरा तफरी का माहौल करीब आधे घण्टे रहा रोड जाम
Body:बिदित हो सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत हाईवे चौराहे से थोड़ी दूर स्थित एक पेट्रोल पम्प के सामने एक ट्रेलर ने पहले से खड़ी कन्टेनर में जोरदार ठोकर मार दी जिसके कारण कंटेनर पलट गई और चालक उसी में दबकर मौके पर दम तोड़ दिया। कंटेनर की ठोकर से आगे खडे दो ट्रक भी एक दूसरे से टकरा गए लेकिन किसी अन्य को न तो चोट लगी और न तो कोई ज्यादा नुकसान हुआ।
Conclusion:थोड़े समय के लिए अफरा तफरी मच गई।और रोड जाम हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय थाने की पुलिस जाम को खत्म कराते हुए मृतक की लाश को पीएम के लिए भेज दिया।
बृहस्पतिवार को भोर में सुबह 6 बजे के आस पास एक ट्रेलर जिसका न यू पी 53 एफ टी 1354 गिट्टी लादकर बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रहा था।जैसे ही भीटी रावत स्थित भागीरथी पेट्रोल पम्प के सामने पहुचा कि चालक को झपकी आने के कारण उसने पहले से वहां पर हाईवे की पटरी से कुछ दूरी पर खड़े कन्टेनर एन एल 01 एन 5556 में तेज टक्कर मार दी। जिसके कारण कन्टेनर वही पलट गई।और इस कन्टेनर का चालक अवधेश यादव पुत्र राज पाल निवासी पुरोहित थाना विसौली जिला बदायू गाड़ी के नीचे दब गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।बड़ी परेशानी के साथ उसकी बॉडी को निकाला गया।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक कन्टेनर पर चढ़कर कुछ काम कर रहा था। इस कन्टेनर में नमकीन लदा था। इस कन्टेनर के सामने यू पी 13 ए टी 17 17 व यू पी 13 टी 8951  खड़ी थी। ठोकर के कारण ये भी गाड़िया आपस मे टकरा गयी।जिसके कारण 15 मीटर दूर तक घिसट गयी।लेकिन विशेष नुकसान नही हुआ। इस घटना के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई और रोड जाम हो गया।सूचना पाकर मौके पर हाईवे के अधिकारी व स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुँच गई। पुलिस ने मृतक की लाश को अपने कब्जे में ले कर पीएम के लिए भेज दिया।तथा रोड जाम से बचने के लिए ट्रेलर को मौके  से हटवा कर दूर खड़ा कर दिया। यह जाम आधे घण्टे के आस पास था।
मुकेश कुमार दुबे
विधान सभा सहजनवां
मो0:-9621227277
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.