गोरखपुर: जिले के पिपराइच क्षेत्र के माड़ापार हाईवे के पास कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में सांझी रसोई के माध्यम से गरीबों को भोजन कराया जा रहा है. राहगीर मजदूरों की दिक्कतों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रवासी श्रमिकों की मदद करे.
सरकार को श्रमिकों की मदद करनी चाहिए: कांग्रेस
पिपराइच विधानसभा की जगदीश पुलिस चौकी के पास माड़ापार हाईवे पर मंगलवार को सांझी रसोई के माध्यम से प्रवासियों को भोजन वितरण का कार्यक्रम जारी रहा. इसका नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने किया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि भूखे प्रवासी मजदूरों की परेशानियां बहुत ज्यादा हैं. सरकार को श्रमिकों की मदद करनी चाहिए, ताकि उनकी परेशानियों का निवारण हो सके. उन्होंने बताया कि प्रवासियों ने कहा कि उनकी जांच कहीं भी नहीं हुई है. इस तरह बिना जांच के वह संक्रमित हैं या नहीं दूसरों को डर बना रहेगा. इसलिए सरकार या प्रशासन की तरफ से उनकी निरंतर जांच हो.
डीएम को सौंपा ज्ञापन
जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए महासचिव प्रियंका गांधी की तरफ से एक बार्डर बसों का संचालन कराया जा रहा है. वहीं प्रदेश सरकार की तरफ से उन बसों को बार्डर पर रोक दिया गया. इसको लेकर उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर बसों के शीघ्र संचालन बहाल करने की मांग की. इस मौके पर जितेन्द्र पांडेय, राजेश यादव, शहला अहरारी, प्रवीण पासवान, संजय चौबे, साहिल विक्रम तिवारी, राजीव पांडेय, तौकीर आलम, निर्मला गुप्ता, ऊषा श्रीवास्तव, विजय प्रताप सिंह, शादाब अहमद सभी लोग उपथित रहे.
कांग्रेस पार्टी हर जरूरतमंद के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है. प्रवासी मजदूरों के लिए लगातार भोजन,फल, पानी वितरित किया जा रहा है. सांझी रसोई के माध्यम से भोजन वितरण आगे भी जारी रहेगा.
-निर्मला पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष