गोरखपुर: सहजनवा थाने में चल रहे समाधान दिवस में एसपी नार्थ अरविंद कुमार पाण्डेय ने फरियादियों की समस्याओं को सुना. समाधान दिवस की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सरनित कौर ब्रोका ने किया. सभी फरियादियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जिम्मेदारों को निर्देश दिया गया कि समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करें.
औरैया में भी सुनी गईं फरियादियों की समस्याएं
जनपद में प्रत्येक समाधान दिवस की भांति इस शानिवार भी हुए समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी मामलों का सख्ती से संज्ञान लिया. समाधान दिवस के मौके पर कई फरियादी पहुंचे जो कि कई दिनों से सरकारी दफ्तरों की खाक छान रहे थे. फरियादियों की समस्या सुनकर अपर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें त्वरित न्याय दिलाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें::- लखनऊ: जब बैठक में परिवहन मंत्री को भी मिला स्टील के थर्मस और गिलास में पानी
कासगंज: जनपद में महीने के पहले शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अमांपुर थाने में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया.जिसमें डीएम-एसपी ने लोगों की फरियाद सुनी. समाधान दिवस में आये कुल 20 प्रार्थना पत्रों में से कुछ का समाधान मौके पर और बाकी के लिए राजस्व टीम और पुलिस को निर्देश दिए हैं.
वही संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि आज संपूर्ण समाधान थाना दिवस का आयोजन अमापुर थाने में किया गया. जिसमें 8 प्रार्थना पत्र भूमि संबंधी और 10 प्रार्थना पत्र राशन कार्ड यूनिट कटना, प्रधानमंत्री आवास और नाली चोक होने से संबंधित को मिलाकर 20 प्रार्थना पत्र आए थे.
गाजीपुर: आज आईजी वाराणसी ने गाजीपुर दौरा किया. अपने दौरे के तहत आईजी वाराणसी विजय सिंह मीणा गाजीपुर सदर कोतवाली पहुंचे. उन्होंने कोतवाली परिसर में निमार्णाधीन भवन का मुआयना किया. इस दौरान आईजी ने समाधान दिवस की कार्रवाई का भी निरीक्षण किया. आईजी ने समाधान दिवस के दौरान लोगों की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कई पीड़ितों की फरियाद सुनी और उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.