गोरखपुर: शासन की प्राथमिकता वाली गोरखपुर में संचालित प्रमुख परियोजनाओं का लॉकडाउन के दौरान रुके हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कमिश्नर गोरखपुर ने इन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरी सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए इन्हें पूर्ण कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित भी किया.
कमिश्नर ने ऑडिटोरियम, शहीद अशफाक उल्लाह खां, प्राणी उद्यान और रामगढ़ताल का निरीक्षण किया. साथ ही कार्य की भौतिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश
कमिश्नर ने ऑडिटोरियम के निरीक्षण के दौरान पाया कि कार्य की भौतिक प्रगति 60 प्रतिशत है. शेष 40 प्रतिशत कार्य को 3 महीने के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं. इस परियोजना में मौजूदा समय में 87 मजदूर कार्य कर रहे हैं, जिन्हें कार्य स्थल पर ही रखे जाने का आदेश उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया. साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने, साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करने को भी कहा.
कमिश्नर ने संयुक्त विकास आयुक्त को दिशा-निर्देश दिए
कमिश्नर ने इसके संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि मण्डल के समस्त सीडीओ को निर्देश निर्गत करें कि अपने जिलों में संचालित परियोजनाओं पर कार्यरत सभी मजदूरों को इनका अनुपालन सुनिश्चित कराएं. यदि किसी मजदूर में कोरोना के लक्षण दिखें तो उसे अलग किया जाए.
उन्होंने कहा कि यदि रॉ मटेरियल में कोई कठिनाई आ रही हो तो अवगत कराया जाए, जिससे उसका निराकरण कराया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि मजदूर मण्डल के ही जनपदों से बस भेजकर मंगाएं जाएं, अन्य प्रान्तों से नहीं.
मण्डलायुक्त ने प्राणी उद्यान का किया निरीक्षण
इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने प्राणी उद्यान का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि ड्रेन की खुदाई का कार्य प्रमुखता के आधार पर पूर्ण करें. यहां 123 मजदूर कार्यरत हैं. 85 प्रतिशत कार्य की भौतिक प्रगति है.
कमिश्नर ने रामगढ़ताल का किया निरीक्षण
इसके बाद कमिश्नर ने रामगढ़ताल का निरीक्षण किया और ताल से निकाली गई जलकुम्भी को शीघ्र वहां से हटाने को कहा, निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त, एडी हेल्थ, जी.एम. राजकीय निर्माण निगम समेत कई अधिकारी शामिल थे.