गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वह दिन के 10:10 बजे जिले के सहजनवां तहसील के बसिया गांव में सीधे लखनऊ से पहुचेंगे. वह यहां एक निजी संस्था द्वारा करोड़ों की लागत से निर्मित प्राथमिक स्कूल के भवन और गांव के विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी यहां से 11 बजे गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे.
दिन के 12 बजे सीएम मानसरोवर मंदिर जाएंगे. यहां स्थापित कई देवी-देवताओं की प्रतिमा के पूजन-अर्चन और स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह फिर गोरखनाथ मंदिर 1:30 बजे लौट आएंगे. सीएम 4 बजे शाम को मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी पहुचेंगे. यहां वह नव निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन करने के साथ कई ब्लॉक और भवन के नामकरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.