गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शहर को 101 करोड़ की 154 विकास कार्यों का तोहफा देंगे. इनमें 95 करोड़ रुपये की लागत से 153 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा. वहीं 55 लाख रुपये की लागत से भालोटिया मार्केट में निर्मित की गई सड़क का लोकार्पण किया जाएगा.
यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित होगा. आज दोपहर 3:30 बजे लखनऊ से कार्यक्रम होगा. इस शिलान्यास कार्यक्रम का प्रसारण हर वॉर्ड में लाइव होगा. इसके लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. शिलान्यास के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय विधायक व पार्षद समेत कई गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है. वे वर्चुअली ही कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
कहां खर्च होगी करोड़ों की धनराशि
सीएम योगी 101 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, इसमें 95 करोड़ की लागत से 153 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही 55 लाख रुपये की लागत से दवा बाजार भालोटिया मार्केट में निर्मित सड़क का लोकार्पण भी होगा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में सहजनवा नगर पंचायत के लिए 5 करोड़ 40 लाख रुपये की योजनाओं का भी शिलान्यास होगा. इन परियोजनाओं के निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को दी गई है.
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह और नगर निगम के महापौर सीताराम जायसवाल ने बताया कि सीएम योगी 5 कालिदास मार्ग लखनऊ से इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगे. इसका प्रसारण शहर के 55 स्थानों पर होगा. इस दौरान सीएम योगी महापौर से 5 मिनट तक वार्ता भी करेंगे.
विकास परियोजनाओं में इनपर होगा काम
विकास की परियोजनाओं में सड़क और नाली का निर्माण कार्य जिला नगरीय विकास अभिकरण को भी दिया गया है. सहजनवा नगर पंचायत में 12 गलियों में इंटरलॉकिंग सड़क, ह्यूम पाइप नालियों, स्लैब का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री योगी ने बीते दिनों शहर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा की थी और जरूरी सुविधाओं का विकास करना प्राथमिकता माना. इसी के परिणाम स्वरूप इन परियोजनाओं का शिलान्यास अब मूर्त रूप ले रहा है.