गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. गुरुवार को वह तीन प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इसके अलावा वह कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री साढ़े दस बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्थान कर जाएंगे, जहां वह करीब सवा ग्यारह बजे तक कोविड, नान कोविड, पोस्ट कोविड और पीकू वार्ड का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नगर निगम कार्यालय के लिए रवाना हो जाएंगे. वह गोरखपुर नगर निगम परिसर में साढ़े ग्यारह बजे पहुंचेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ नगर निगम परिसर पहुंचने पर सबसे पहले यहां के गेस्ट हाउस में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे, जिसमें रेहड़ी-पटरी के दुकानदारों के अलावा दवा विक्रेताओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके बाद योगी शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 20 कम्पैक्टर कूड़ा गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इस दौरान नगर के महापौर सीताराम जायसवाल समेत 70 वार्डों के पार्षद, निगम प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी. मुख्यमंत्री इस दौरान निर्माणाधीन नगर निगम के नए कार्यालय भवन का भी निरीक्षण कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय का निर्माण जल्द पूरा करें, गुणवत्ता से न हो समझौताः सीएम योगी
इसके बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में 12:00 बजे से रखा गया है, जिसमें वह नगर निगम के 70 पार्षदों, महापौर के साथ शहर को साफ- सुथरा बनाने, स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने और कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा करेंगे. इसके पहले योगी बुधवार को गोरखपुर पहुंचने के साथ जंगल कौड़िया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने और स्वच्छता पर ध्यान देने के साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों के रात्रि निवास को जरूरी बताया. इस सीएचसी को सीएम ने गोद ले रखा है. उन्होंने इसके अलावा महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय और स्टेडियम के चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का अधिकारियों को हिदायत भी दी.