गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर के बहुउद्देश्यीय भवन में होगा. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे तो कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.
इसे भी पढ़ें :- गोरखपुर: सीएम योगी और राज्यपाल के आगमन की तैयारी, साफ-सफाई जारी
विश्वविद्यालय में होगा दीक्षांत समारोह
दीक्षांत समारोह दिन में 11 बजे शुरू हो जाएगा. इस सत्र में होने वाला यह प्रदेश का पहला दीक्षांत समारोह होगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएन सिंह का कहना है कि इस दौरान कुल 1003 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी. कल 34 गोल्ड मेडल दिये जाएंगे, जिसके हकदार मात्र 21 विद्यार्थी होंगे. 21 को चांसलर मेडल और 12 छात्रों को मेमोरियल गोल्ड प्रदान किया जायेगा.
राज्यपाल का पहला दीक्षांत समारोह
प्रदेश की राज्यपाल बनने के बाद आनंदीबेन पटेल का यह दीक्षांत समारोह के रूप में पहला कार्यक्रम होगा. इसमें वे शिरकत करेंगी. करीब 1:30 बजे वह समारोह के समापन के बाद गोरखनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगी.