गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनने के बाद गुरुवार को पहली बार पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए. शहर विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं के बीच योगी ने जब अपना संबोधन शुरू किया तो उन्होंने कहा कि चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लिए केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करें. उन्होंने कहा कि सपा ने कागजों पर 18 हजार आवासों प्रस्ताव बनाया वहीं बीजेपी ने 43.5 लाख आवास बनाकर दिए.
वह बोले कि बहू बेटियों की सुरक्षा बीजेपी सरकार में बढ़ी है. अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है. गरीबों को मकान, पेंशन, बिजली कनेक्शन सहित तमाम तरह की लाभकारी योजनाओं से जोड़ा गया है. कहा कि पूर्वांचल में जीत के लिए सभी कार्यकर्ता जुट जाएं.
मुख्यमंत्री के पहले कार्यकर्ता मीटिंग में बीजेपी के हर मोर्चे के लोग शामिल हुए. योगी ने युवाओं से, महिलाओं से संपर्क अभियान को तेज करने की अपील की. उन्होंने पन्ना प्रमुखों से भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की बात कही. योगी ने कहा कि पूरी जिम्मेदारी आप सभी के कंधे पर है.
ये भी पढ़ेंः नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पुलिस ने बताई ये बात
वह बोले कि प्रदेश की जिम्मेदारी के लिए हर दिन तीन-चार जिलों के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष जो परिवारवाद की राजनीति करता था वह जातिवाद के मसले पर सवाल उठाने का प्रयास कर रहा है. उनकी सरकार में सिर्फ एक जाति का ही भला हुआ. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 43.5 लाख गरीबों को आवास दिए गए हैं जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में सिर्फ कागज में 18 हजार लोगों को आवास दिए जाने का प्रस्ताव तय किया था.
योगी ने गोरखपुर समेत प्रदेश के विकास की तमाम योजनाओं को लेकर चर्चा की. बोले कि माफिया गुंडाराज से सिर्फ गोरखपुर ही नहीं प्रदेश को छुटकारा मिला है. यह लोग अहसास कर रहे हैं. पश्चिम की महिलाओं के बीच से इसको लेकर बड़ी आवाज निकलकर सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त समाज विकास की कल्पनाओं को आगे बढ़ाने में बड़ी मदद करता है. योगी आदित्यनाथ ने नामांकन के लिए भी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया. कहा कि वह 4 फरवरी को नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप