ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान होना महत्वपूर्ण, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 4:43 PM IST

गोरखपुर में आज सीएम योगी ने जनता दर्शन में (Janata Darshan in Gorakhpur) लोगों की समस्याएं सुनीं. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें.

Etv Bharat
Etv Bharat
सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उसे जल्द निपटाएं. जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए. इसके बाद सीएम योगी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 91वें संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएम योगी ने छात्रों से अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण और मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद थे.

सीएम योगी ने छात्रों से कहा कि जीवन में विजेता बनने के लिए शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान होना महत्वपूर्ण है. ज्ञान शिक्षण संस्थानों में संवाद के वातावरण और अनुभव से अर्जित होता है. शिक्षा प्राप्त करना केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं है. पुस्तकीय ज्ञान से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की जा सकती है. लेकिन, जीवन तभी सफल है, जब शिक्षा ज्ञानवान दिखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए परिश्रम और पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं होता है. उद्देश्य के अनुरूप प्रतिबद्ध होकर समय सीमा में कार्य करते हुए आगे बढ़ने पर लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महान कवि रामधारी सिंह दिनकर की रचना वसुधा का नेता कौन हुआ, भूखण्ड-विजेता कौन हुआ, अतुलित यश क्रेता कौन हुआ, नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ, जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया का उदाहरण देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य रखते हुए परिश्रम करेंगे तो सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे.

इसे भी पढे़-जनता से मिले सीएम योगी, बोले-समस्याओं के समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जीवन में कृतज्ञता का भाव सदैव रहे बना: सीएम योगी ने कहा कि 1932 में जब युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की थी, तब उनका संकल्प था कि देश को गुलामी से मुक्ति मिलने के बाद अच्छे नागरिक मिलने चाहिए. उसी संकल्प पर चलते हुए आज यह परिषद चार दर्जन संस्थाओं के माध्यम से निरंतर शिक्षा और सेवा के प्रकल्पों को आगे बढ़ा रही है. योगी ने कहा कि जीवन में कृतज्ञता का भाव सदैव बने रहना चाहिए. कृतज्ञता का भाव सकरात्मकता से आगे बढ़ने को प्रेरित करता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ के गुरु को अंग्रेज सरकार ने आजादी के आंदोलन में भाग लेने के कारण शिक्षक की नौकरी से निकाल दिया. तब गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए महंत दिग्विजयनाथ ने एक स्कूल खोला और गुरु को प्रधानाचार्य बना दिया. यही स्कूल महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की आधारशिला बना. संस्थापक सप्ताह के मुख्य समारोह में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण, विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने परिषद की उत्कृष्ट संस्थाओं, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर जगदम्बा लाल ने लिखित पुस्तक 'पूर्वोत्तर के प्रहरी-नागालैंड' का विमोचन भी किया गया.

यह भी पढ़े-जरूरतमंदों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ, जनता की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दें: सीएम योगी

सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उसे जल्द निपटाएं. जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए. इसके बाद सीएम योगी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 91वें संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएम योगी ने छात्रों से अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण और मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद थे.

सीएम योगी ने छात्रों से कहा कि जीवन में विजेता बनने के लिए शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान होना महत्वपूर्ण है. ज्ञान शिक्षण संस्थानों में संवाद के वातावरण और अनुभव से अर्जित होता है. शिक्षा प्राप्त करना केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं है. पुस्तकीय ज्ञान से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की जा सकती है. लेकिन, जीवन तभी सफल है, जब शिक्षा ज्ञानवान दिखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए परिश्रम और पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं होता है. उद्देश्य के अनुरूप प्रतिबद्ध होकर समय सीमा में कार्य करते हुए आगे बढ़ने पर लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महान कवि रामधारी सिंह दिनकर की रचना वसुधा का नेता कौन हुआ, भूखण्ड-विजेता कौन हुआ, अतुलित यश क्रेता कौन हुआ, नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ, जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया का उदाहरण देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य रखते हुए परिश्रम करेंगे तो सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे.

इसे भी पढे़-जनता से मिले सीएम योगी, बोले-समस्याओं के समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जीवन में कृतज्ञता का भाव सदैव रहे बना: सीएम योगी ने कहा कि 1932 में जब युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की थी, तब उनका संकल्प था कि देश को गुलामी से मुक्ति मिलने के बाद अच्छे नागरिक मिलने चाहिए. उसी संकल्प पर चलते हुए आज यह परिषद चार दर्जन संस्थाओं के माध्यम से निरंतर शिक्षा और सेवा के प्रकल्पों को आगे बढ़ा रही है. योगी ने कहा कि जीवन में कृतज्ञता का भाव सदैव बने रहना चाहिए. कृतज्ञता का भाव सकरात्मकता से आगे बढ़ने को प्रेरित करता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ के गुरु को अंग्रेज सरकार ने आजादी के आंदोलन में भाग लेने के कारण शिक्षक की नौकरी से निकाल दिया. तब गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए महंत दिग्विजयनाथ ने एक स्कूल खोला और गुरु को प्रधानाचार्य बना दिया. यही स्कूल महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की आधारशिला बना. संस्थापक सप्ताह के मुख्य समारोह में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण, विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने परिषद की उत्कृष्ट संस्थाओं, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर जगदम्बा लाल ने लिखित पुस्तक 'पूर्वोत्तर के प्रहरी-नागालैंड' का विमोचन भी किया गया.

यह भी पढ़े-जरूरतमंदों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ, जनता की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दें: सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.