ETV Bharat / state

CM योगी ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, गरीबों में बांटा कंबल - cm yogi gorakhpur visit

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर रात गोरखपुर में रैन बसेरे का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने यात्रियों से मुलाकात कर रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही सीएम योगी ने गरीबों में कंबल भी बांटा.

CM योगी ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण
CM योगी ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:48 AM IST

गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर मत्था टेका. इसके बाद सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में उच्च अधिकारियों के साथ मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारियों पर चर्चा की. इसके साथ ही सीएम ने विकास कार्यों के संबंध में भी अधिकारियों से सवाल-जवाब किए. देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरों पर पहुंचे. यहां उन्होंने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मुलाकात की.

CM योगी ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण.

मुख्यमंत्री के रैन बसेरा में निरीक्षण की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे पर मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

गरीबों में बांटा कंबल

रेलवे स्टेशन रोड पर नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे में रह रहे यात्रियों से सीएम योगी ने वार्ता की. मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही यात्रियों से रैन बसेरे में रहने का कारण भी पूछा. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलवे स्टेशन पर रहने वाले गरीबों में कंबलों का वितरण किया और उनसे खुले आसमान में न रहने व सरकारी सुविधाओं को प्राप्त करने के निर्देश दिए. फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम के लिए गुरु गोरक्षनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए.

गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर मत्था टेका. इसके बाद सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में उच्च अधिकारियों के साथ मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारियों पर चर्चा की. इसके साथ ही सीएम ने विकास कार्यों के संबंध में भी अधिकारियों से सवाल-जवाब किए. देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरों पर पहुंचे. यहां उन्होंने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मुलाकात की.

CM योगी ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण.

मुख्यमंत्री के रैन बसेरा में निरीक्षण की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे पर मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

गरीबों में बांटा कंबल

रेलवे स्टेशन रोड पर नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे में रह रहे यात्रियों से सीएम योगी ने वार्ता की. मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही यात्रियों से रैन बसेरे में रहने का कारण भी पूछा. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलवे स्टेशन पर रहने वाले गरीबों में कंबलों का वितरण किया और उनसे खुले आसमान में न रहने व सरकारी सुविधाओं को प्राप्त करने के निर्देश दिए. फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम के लिए गुरु गोरक्षनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.