ETV Bharat / state

PM के मार्गदर्शन में हर वर्ग के लोगों को मिला जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: सीएम

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 9:01 PM IST

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बिना भेदभाव हर तबके के लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

सीएम योगी
सीएम योगी

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रानीडीहा, खोराबार में गरीब कल्याण मेला और भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कहा कि 2014 में देश का भाग्य बदलने के लिए जनता जनार्दन ने पीएम मोदी को बागडोर सौंपी थी. उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रत्येक क्षेत्र में व्यापक और सकारात्मक बदलाव आया है. उनके मार्गदर्शन में केंद्र और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने लाभार्थियों का व्यापक समूह तैयार किया है. आज समाज के हर एक तबके को बिना भेदभाव सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

सीएम योगी
भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं को उत्तर प्रदेश में लागू करने के लिए पूर्व कि राज्य सरकार बाधक बनती थी. इन बाधाओं को तोड़ते हुए 2017 में उत्तर प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनाई. उसका असर यह है कि आज उत्तर प्रदेश में सरकार की योजनाओं का लाभ करोड़ों लाभार्थियों को मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, उज्जवला योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस, कनेक्शन सौभाग्य योजना से निशुल्क बिजली कनेक्शन, अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन, युवाओं के लिए मुद्रा, स्टैंडअप, स्टार्टअप की योजनाएं, डिजिटल इंडिया के जरिए घर बैठे विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी का लाभ समाज में हर तरफ नजर आता है.

यह भी पढ़ें- नमाज के बाद बवालः ACS अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

सीएम कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री थे तो उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश की महामारी इंसेफलाइटिस के समाधान के लिए गंभीर प्रयत्न किए. उन्होंने गोरखपुर बस्ती मंडल में पीडियाट्रिक आईसीयू के लिए न केवल धनराशि उपलब्ध कराई बल्कि गोरखपुर में एम्स बनने का प्रस्ताव भी उनके समय में ही स्वीकार किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में किए गए कार्यों से इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों पर 95 प्रतिशत नियंत्रण पा लिया गया है. इसका उन्मूलन अब अंतिम चरण में है. आने वाले समय में किसी भी मासूम की मौत इंसेफलाइटिस से नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की तरफ कदम बढ़ा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज संचालित हो चुके हैं. कुशीनगर में बन रहा है और महाराजगंज में पीपीपी मॉडल पर इसके निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है.

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन में उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. उनके मार्गदर्शन में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जन जन तक पहुंच रहा है. रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह के साथ ही गरीब कल्याण योजनाओं के प्रति जनता में नया विश्वास जागृत हुआ है. दो लाख कन्याओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना और 12 लाख को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया गया. युवाओं को डिजिटली फिट रखने और उनके स्किल डेवलपमेंट के लिए अब तक 16 लाख टैबलेट के साथ ही स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं. जबकि अगले पांच साल में दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट मिलेंगे.

वहीं, सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का आगमन बहुत महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश की जनता ने चुनाव में भाजपा को दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का अवसर दिया है. इसमें गोरखपुर कमिश्नरी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है. गोरखपुर कमिश्नरी में 28 में से 27 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रानीडीहा, खोराबार में गरीब कल्याण मेला और भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कहा कि 2014 में देश का भाग्य बदलने के लिए जनता जनार्दन ने पीएम मोदी को बागडोर सौंपी थी. उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रत्येक क्षेत्र में व्यापक और सकारात्मक बदलाव आया है. उनके मार्गदर्शन में केंद्र और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने लाभार्थियों का व्यापक समूह तैयार किया है. आज समाज के हर एक तबके को बिना भेदभाव सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

सीएम योगी
भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं को उत्तर प्रदेश में लागू करने के लिए पूर्व कि राज्य सरकार बाधक बनती थी. इन बाधाओं को तोड़ते हुए 2017 में उत्तर प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनाई. उसका असर यह है कि आज उत्तर प्रदेश में सरकार की योजनाओं का लाभ करोड़ों लाभार्थियों को मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, उज्जवला योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस, कनेक्शन सौभाग्य योजना से निशुल्क बिजली कनेक्शन, अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन, युवाओं के लिए मुद्रा, स्टैंडअप, स्टार्टअप की योजनाएं, डिजिटल इंडिया के जरिए घर बैठे विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी का लाभ समाज में हर तरफ नजर आता है.

यह भी पढ़ें- नमाज के बाद बवालः ACS अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

सीएम कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री थे तो उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश की महामारी इंसेफलाइटिस के समाधान के लिए गंभीर प्रयत्न किए. उन्होंने गोरखपुर बस्ती मंडल में पीडियाट्रिक आईसीयू के लिए न केवल धनराशि उपलब्ध कराई बल्कि गोरखपुर में एम्स बनने का प्रस्ताव भी उनके समय में ही स्वीकार किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में किए गए कार्यों से इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों पर 95 प्रतिशत नियंत्रण पा लिया गया है. इसका उन्मूलन अब अंतिम चरण में है. आने वाले समय में किसी भी मासूम की मौत इंसेफलाइटिस से नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की तरफ कदम बढ़ा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज संचालित हो चुके हैं. कुशीनगर में बन रहा है और महाराजगंज में पीपीपी मॉडल पर इसके निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है.

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन में उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. उनके मार्गदर्शन में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जन जन तक पहुंच रहा है. रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह के साथ ही गरीब कल्याण योजनाओं के प्रति जनता में नया विश्वास जागृत हुआ है. दो लाख कन्याओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना और 12 लाख को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया गया. युवाओं को डिजिटली फिट रखने और उनके स्किल डेवलपमेंट के लिए अब तक 16 लाख टैबलेट के साथ ही स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं. जबकि अगले पांच साल में दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट मिलेंगे.

वहीं, सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का आगमन बहुत महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश की जनता ने चुनाव में भाजपा को दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का अवसर दिया है. इसमें गोरखपुर कमिश्नरी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है. गोरखपुर कमिश्नरी में 28 में से 27 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.