ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में की बैठक, कहा- T-3 फार्मूले से कम हुए एक्टिव केस - गोरखपुर ताजा खबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर-बस्ती मंडल के आलाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 नियंत्रण को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया और वैक्सीन लगवाने आए लोगों से भी उन्होंने बातचीत की.

सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में की बैठक
सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में की बैठक
author img

By

Published : May 10, 2021, 5:33 PM IST

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर-बस्ती मंडल के आलाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 नियंत्रण को लेकर बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि T-3 (ट्रेस, टेस्‍ट और ट्रीट) की बदौलत यूपी में 30 अप्रैल की अपेक्षाकृत वर्तमान में एक्टिव केसों में कमी आई है.

सीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी चरगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां पर उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लग रहे टीकाकरण की जानकारी हासिल की. वहां पर टीका लगवाने आए लोगों से उन्होंने बातचीत भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. यहां पर वैक्सीन लगवाने आए लोगों से भी उन्होंने बातचीत की. उन्होंने लाभार्थियों से पूछा कि उन्हें वैक्सीन लगवाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है. लाभार्थियों के जवाब से संतुष्ट होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर बस्ती मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे.

सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में की बैठक

पिछले 10 दिनों के अंदर यूपी में 85 हजार से कोरोना केस हुए कम
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 10 दिनों के अंदर यूपी में 85 हजार से अधिक एक्टिव केस कम हुए हैं. यूपी में 30 अप्रैल 2021 को 3.10 लाख एक्टिव केस थे. आज 10 मई की रिपोर्ट के अनुसार 2.25 लाख केस वर्तमान में यूपी में हैं. वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी की सेकेंड वेव का मुकाबला कर रहा है. पीएम नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में बड़ी ही मजबूती के साथ एक अभियान चल रहा है. इसके अपेक्षित परिणाम भी प्राप्‍त हो रहे हैं. यूपी देश की आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है. यूपी कोरोना के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ रहा है. प्रदेश के अंदर अर्ली एण्‍ड एग्रेसिव कैम्‍पेन का परिणाम सामने आ रहा है. उन्‍होंने कहा कि T-3 (ट्रेस, टेस्‍ट और ट्रीट) की बदौलत यूपी में 30 अप्रैल की अपेक्षाकृत वर्तमान में एक्टिव केसों में कमी आई है.

कोरोना की पहली लहर का यूपी ने बेहतर तरीके से किया था मुकाबला
उन्होंने कहा कि पहली लहर का यूपी ने बेहतर तरीके से मुकाबला किया था. इस बार भी बेहतर तरीके से हम मुकाबला कर रहे हैं. सुपर स्‍पेशियलिटी वार्ड को 500 बेड का अस्‍पताल बनाया था, तो लोगों ने कहा था कि इतने बेड के अस्‍पताल की जरूरत नहीं है. इसके बाद इसे बंद करने की भी बात सामने आई थी. लेकिन, हमने इसे बंद नहीं किया. इसकी बदौलत पूर्वी यूपी में बहुत से लोगों के जीवन को बचाने के लिए यहां के चिकित्‍सकों और कर्मचारियों ने बहुत बेहतर तरीके से काम किया. इसी तरह प्रदेश के अन्‍य जिलों में भी काम का आगे बढ़ा रहे हैं. हमने T-3 (ट्रेस, टेस्‍ट और ट्रीट) की बदौलत इसे नियंत्रित करने में सफलता पाई है. एक्टिव केस में लगतार गिरावट है. दो दिन में 23 हजार और 21 हजार एक्टिव केस आए हैं.

हर रोज दो से ढाई लाख लोगों का हो रहा टेस्‍ट
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि वैक्‍सीनेशन के भी बेहतर परिणाम सामने आए हैं. उन्‍होंने कहा कि हम गांव में भी क्‍वारेंटाइन सेंटर बनाकर पॉजिटिव लोगों को रखने का अभियान चल रहा है. उन्‍हें समय पर दवा उपलब्‍ध कराया जाए. एक सप्‍ताह तक अभियान चलेगा. यूपी देश में सबसे अधिक टेस्‍ट करने वाला प्रदेश है. हर रोज दो से ढाई लाख लोगों का टेस्‍ट हो रहा है. पहली वेब की तुलना में ये वेब कई गुना अधिक तेज है. यही वजह है कि ऑक्‍सीजन की मांग भी बढ़ी है. पहली बार देश के अंदर ऑक्‍सीजन के लिए वायुसेना के विमानों का उपयोग किया गया. ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस चली है. वैक्‍सीनेशन में भी तेजी लाई गई है. आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया को 11 जिलों में शुरू किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जानवरों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद गोरखपुर प्राणी उद्यान में बढ़ी सतर्कता

1.40 करोड़ लोगों को अब तक दे चुके वैक्‍सीन
गोरखपुर में टैंकर और ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस के माध्‍यम से व्‍यवस्‍था की गई है. वैक्‍सीन हमें सुरक्षा कवच दे सकता है. देश के वै‍ज्ञानिकों और प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद देता हूं. दो स्‍वदेशी वैक्‍सीन देश को मिली है. 1.40 करोड़ लोगों को अब तक वैक्‍सीन दे चुके हैं. 45 साल से ऊपर के 1.38 करोड़ लोग हैं. 1 लाख से अधिक 18 से 44 साल के लोगों को वैक्‍सीन दिया है. आज से प्रदेश में वैक्‍सीन के कार्यक्रम में तेजी की है. 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों के लिए 11 जनपद के 200 से अधिक केन्‍द्रों में वैक्‍सीन लगाने की कार्रवाई बगैर किसी भेदभाव के निःशुल्‍क प्रारम्‍भ हुई है. उन्‍होंने जनता से अ‍पील करते हुए उन्‍होंने कहा कि इसे सामान्‍य बुखार समझकर लापरवाही न करें. हाई रिस्‍क के लोग बाहर न निकलें. घर में भी मास्‍क का प्रयोग करें. बीमार, 60 साल से ऊपर, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्‍चे बाहर न निकलें. सभी का जीवन कीमती है. किसी को बाहर निकलना है, तो मास्‍क और ग्‍लब्‍स का इस्‍तेमाल और दो गज की दूरी का पालन करें.

कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर आलाधिकारी के साथ की बैठक
कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक में गोरखपुर बस्ती मंडल के 7 जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज के अलावा बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जिले के आलाधिकारी सम्मिलित हुए. बैठक में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उन्होंने को कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी हासिल की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि 30 अप्रैल को यूपी में 3.10 लाख एक्टिव केस थे.

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर-बस्ती मंडल के आलाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 नियंत्रण को लेकर बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि T-3 (ट्रेस, टेस्‍ट और ट्रीट) की बदौलत यूपी में 30 अप्रैल की अपेक्षाकृत वर्तमान में एक्टिव केसों में कमी आई है.

सीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी चरगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां पर उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लग रहे टीकाकरण की जानकारी हासिल की. वहां पर टीका लगवाने आए लोगों से उन्होंने बातचीत भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. यहां पर वैक्सीन लगवाने आए लोगों से भी उन्होंने बातचीत की. उन्होंने लाभार्थियों से पूछा कि उन्हें वैक्सीन लगवाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है. लाभार्थियों के जवाब से संतुष्ट होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर बस्ती मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे.

सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में की बैठक

पिछले 10 दिनों के अंदर यूपी में 85 हजार से कोरोना केस हुए कम
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 10 दिनों के अंदर यूपी में 85 हजार से अधिक एक्टिव केस कम हुए हैं. यूपी में 30 अप्रैल 2021 को 3.10 लाख एक्टिव केस थे. आज 10 मई की रिपोर्ट के अनुसार 2.25 लाख केस वर्तमान में यूपी में हैं. वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी की सेकेंड वेव का मुकाबला कर रहा है. पीएम नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में बड़ी ही मजबूती के साथ एक अभियान चल रहा है. इसके अपेक्षित परिणाम भी प्राप्‍त हो रहे हैं. यूपी देश की आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है. यूपी कोरोना के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ रहा है. प्रदेश के अंदर अर्ली एण्‍ड एग्रेसिव कैम्‍पेन का परिणाम सामने आ रहा है. उन्‍होंने कहा कि T-3 (ट्रेस, टेस्‍ट और ट्रीट) की बदौलत यूपी में 30 अप्रैल की अपेक्षाकृत वर्तमान में एक्टिव केसों में कमी आई है.

कोरोना की पहली लहर का यूपी ने बेहतर तरीके से किया था मुकाबला
उन्होंने कहा कि पहली लहर का यूपी ने बेहतर तरीके से मुकाबला किया था. इस बार भी बेहतर तरीके से हम मुकाबला कर रहे हैं. सुपर स्‍पेशियलिटी वार्ड को 500 बेड का अस्‍पताल बनाया था, तो लोगों ने कहा था कि इतने बेड के अस्‍पताल की जरूरत नहीं है. इसके बाद इसे बंद करने की भी बात सामने आई थी. लेकिन, हमने इसे बंद नहीं किया. इसकी बदौलत पूर्वी यूपी में बहुत से लोगों के जीवन को बचाने के लिए यहां के चिकित्‍सकों और कर्मचारियों ने बहुत बेहतर तरीके से काम किया. इसी तरह प्रदेश के अन्‍य जिलों में भी काम का आगे बढ़ा रहे हैं. हमने T-3 (ट्रेस, टेस्‍ट और ट्रीट) की बदौलत इसे नियंत्रित करने में सफलता पाई है. एक्टिव केस में लगतार गिरावट है. दो दिन में 23 हजार और 21 हजार एक्टिव केस आए हैं.

हर रोज दो से ढाई लाख लोगों का हो रहा टेस्‍ट
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि वैक्‍सीनेशन के भी बेहतर परिणाम सामने आए हैं. उन्‍होंने कहा कि हम गांव में भी क्‍वारेंटाइन सेंटर बनाकर पॉजिटिव लोगों को रखने का अभियान चल रहा है. उन्‍हें समय पर दवा उपलब्‍ध कराया जाए. एक सप्‍ताह तक अभियान चलेगा. यूपी देश में सबसे अधिक टेस्‍ट करने वाला प्रदेश है. हर रोज दो से ढाई लाख लोगों का टेस्‍ट हो रहा है. पहली वेब की तुलना में ये वेब कई गुना अधिक तेज है. यही वजह है कि ऑक्‍सीजन की मांग भी बढ़ी है. पहली बार देश के अंदर ऑक्‍सीजन के लिए वायुसेना के विमानों का उपयोग किया गया. ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस चली है. वैक्‍सीनेशन में भी तेजी लाई गई है. आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया को 11 जिलों में शुरू किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जानवरों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद गोरखपुर प्राणी उद्यान में बढ़ी सतर्कता

1.40 करोड़ लोगों को अब तक दे चुके वैक्‍सीन
गोरखपुर में टैंकर और ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस के माध्‍यम से व्‍यवस्‍था की गई है. वैक्‍सीन हमें सुरक्षा कवच दे सकता है. देश के वै‍ज्ञानिकों और प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद देता हूं. दो स्‍वदेशी वैक्‍सीन देश को मिली है. 1.40 करोड़ लोगों को अब तक वैक्‍सीन दे चुके हैं. 45 साल से ऊपर के 1.38 करोड़ लोग हैं. 1 लाख से अधिक 18 से 44 साल के लोगों को वैक्‍सीन दिया है. आज से प्रदेश में वैक्‍सीन के कार्यक्रम में तेजी की है. 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों के लिए 11 जनपद के 200 से अधिक केन्‍द्रों में वैक्‍सीन लगाने की कार्रवाई बगैर किसी भेदभाव के निःशुल्‍क प्रारम्‍भ हुई है. उन्‍होंने जनता से अ‍पील करते हुए उन्‍होंने कहा कि इसे सामान्‍य बुखार समझकर लापरवाही न करें. हाई रिस्‍क के लोग बाहर न निकलें. घर में भी मास्‍क का प्रयोग करें. बीमार, 60 साल से ऊपर, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्‍चे बाहर न निकलें. सभी का जीवन कीमती है. किसी को बाहर निकलना है, तो मास्‍क और ग्‍लब्‍स का इस्‍तेमाल और दो गज की दूरी का पालन करें.

कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर आलाधिकारी के साथ की बैठक
कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक में गोरखपुर बस्ती मंडल के 7 जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज के अलावा बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जिले के आलाधिकारी सम्मिलित हुए. बैठक में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उन्होंने को कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी हासिल की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि 30 अप्रैल को यूपी में 3.10 लाख एक्टिव केस थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.