ETV Bharat / state

सीएम योगी की सौगात, गोरखपुर के रामगढ़ ताल से चलेगा सी-प्लेन - गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ ताल से सी-प्लेन उतारने का प्रावधान किया जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यदि किसी को आवश्यकता पड़ेगी तो वह सर्किट हाउस के पास से ही सी-प्लेन पकड़कर देश के किसी भी कोने में पहुंच जाएगा.

cm yogi attends gorakhpur festvial
गोरखपुर महोत्सव में सीएम योगी.
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:31 PM IST

गोरखपुर : दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर अतिथि मुख्य मंच से महोत्सव की स्मारिका का विमोचन किया. विमोचन के बाद मुख्यमंत्री ने जनपद वासियों को सौगात देते हुए कहा कि जल्द ही गोरखपुर के रामगढ़ ताल से सी-प्लेन चलाया जाएगा, जो एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही पानी पर भी उतरेगा. सी-प्लेन के शुरू होने से अब लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. रामगढ़ ताल पहुंचकर लोग सी-प्लेन के माध्यम से देश के किसी भी कोने में जा सकेंगे.

संबोधित करते सीएम.

'जल्द शुरू होगा कुशीनगर एयरपोर्ट'

बुधवार को दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि गोरखपुर से देश के सभी प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है. कुशीनगर में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा और वहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरी जाएंगी. बता दें कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौमुखी विकास किया है. यहां की जनता को जहां चौड़ी सड़कें दी हैं, वहीं एयर कनेक्टिविटी को और मजबूती प्रदान की है.

cm yogi attends gorakhpur festvial
समापन समारोह में सीएम.

'जल्द रामगढ़ ताल में उतरेगा सी-प्लेन'

मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वासियों को नई सौगात देते हुए कहा कि रामगढ़ ताल में सी-प्लेन उतारने का प्रावधान किया जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. एयरप्लेन एयरपोर्ट के साथ ही पानी में भी उतर सकेगा. आने वाले दिनों में यदि किसी को आवश्यकता पड़ेगी तो वह सर्किट हाउस के पास से ही सी-प्लेन पकड़कर देश के किसी भी कोने में पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन में प्रदेश नित नए-नए आयामों को छू रहा है. ऐसे में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विकास की आवश्यकता बताते हुए इसका लाभ लोगों से लेने की अपील की है.

गोरखपुर : दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर अतिथि मुख्य मंच से महोत्सव की स्मारिका का विमोचन किया. विमोचन के बाद मुख्यमंत्री ने जनपद वासियों को सौगात देते हुए कहा कि जल्द ही गोरखपुर के रामगढ़ ताल से सी-प्लेन चलाया जाएगा, जो एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही पानी पर भी उतरेगा. सी-प्लेन के शुरू होने से अब लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. रामगढ़ ताल पहुंचकर लोग सी-प्लेन के माध्यम से देश के किसी भी कोने में जा सकेंगे.

संबोधित करते सीएम.

'जल्द शुरू होगा कुशीनगर एयरपोर्ट'

बुधवार को दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि गोरखपुर से देश के सभी प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है. कुशीनगर में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा और वहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरी जाएंगी. बता दें कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौमुखी विकास किया है. यहां की जनता को जहां चौड़ी सड़कें दी हैं, वहीं एयर कनेक्टिविटी को और मजबूती प्रदान की है.

cm yogi attends gorakhpur festvial
समापन समारोह में सीएम.

'जल्द रामगढ़ ताल में उतरेगा सी-प्लेन'

मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वासियों को नई सौगात देते हुए कहा कि रामगढ़ ताल में सी-प्लेन उतारने का प्रावधान किया जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. एयरप्लेन एयरपोर्ट के साथ ही पानी में भी उतर सकेगा. आने वाले दिनों में यदि किसी को आवश्यकता पड़ेगी तो वह सर्किट हाउस के पास से ही सी-प्लेन पकड़कर देश के किसी भी कोने में पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन में प्रदेश नित नए-नए आयामों को छू रहा है. ऐसे में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विकास की आवश्यकता बताते हुए इसका लाभ लोगों से लेने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.