गोरखपुरः समाज में बदलाव और विकास में मीडिया बड़ी भूमिका निभाता है. उसकी सकारात्मक भूमिका समाज को नई दिशा देती है. इसकी एक अफवाह, अंध विश्वास और अराजकता को जन्म देती है. अगर यह दृष्टिकोण नहीं होता है तो समाज को बेहतर संदेश नहीं जाता. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बातें सोमवार को गोरखपुर में मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति द्वारा आयोजित 'बदलता परिदृश्य और पत्रकारिता' विषय की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही.
सीएम ने कहा कि एक ज्वलंत मुद्दे को लेकर आज का यह आयोजन हुआ है. सकारात्मक दृष्टिकोण से आयोजित की गई इस संगोष्ठी का स्कारतमक परिणाम भी आयेंगे. शासन, प्रशासन में क्या बदलाव रहा है. उसे मिडिया 20 वर्षों से बहुत अच्छे से देख पा रही है. पहले सिर्फ अखबार और रेडियो होते थे. अब कई और समूह शामिल हुए हैं. विजुअल मीडिया का दौर आ गया है. उसका प्रसार तेजी के साथ हुआ है. इसी में सोशल मीडिया ने भी कई नई चीजों को सामने लाने का कार्य किया है. मीडिया का नया स्वरूप हम अब डिजिटल मीडिया के रूप में देख रहे हैं. जिसमें तात्कालिकता का बड़ा संदेश है.
सीएम ने कहा कि सभी मीडिया की पहचान उसके कार्यों से बनी हुई है. मीडिया का उपयोग और दुरुपयोग भी होता है. यह सब अपने स्तर पर होता है. इस दौरान सीएम ने नेपाल के पत्रकारों के साथ हुए पिछले वर्ष के विचार और संवाद की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि नेपाल में उद्योग और पर्यटन में की गई रिपोर्टिंग को विशेष बताया. उन्होंने कहा कि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है. इसलिए परिवर्तन के साथ चलना जरूरी है. अगर हमने निर्णय लेने में समय गंवाया तो समय हमें रुलाएगा.
इस दौरान उन्होंने भारत की अर्थव्यस्था पर भी चर्चा की. साथ ही कहा कि दुनिया की सबसे तेजी के साथ उभरती अर्थव्यवस्था है. भारत के बारे में लोगों की सोच बदली है. भारत दुनिया का नेतृव कर सकता है. वह दिखाई देने लगा है. वहीं, सीएम योगी ने जी-20 की अध्यक्षता की भी चर्चा किया. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है. जिसके साथ जुड़ने के लिए हर स्तंभ को साथ आना होगा. जो हमें बांटना चाहते हैं या बांटते रहें हैं, आज वह सभी फेल हो गए हैं. पीएम मोदी ने कोरोना काल में लोगों को अनुशासन का जो प्रबंधन सिखाया उसका अनुपालन पूरा दुनिया कर रही है. उन्होंने कहा कि बदलते हुए परिवेश में यूपी में सिर्फ लखनऊ ही नहीं गोरखपुर समेत चारों तरफ बदलवा नजर आएगा. यह हमारे देश के लिए आवश्यक है. अगर यूपी पिछड़ा तो भारत के समग्र विकास की अवधारणा को पूरा होने में काफी समय लगेगा.
सीएम ने आगे कहा कि साढ़े पांच वर्षों में प्रदेश में बहुत कार्य हुआ है. इसके लिए प्रकृति और परमात्मा दोनों का साथ मिल रहा है. टीम वर्क जब परिणाम देती है, तब रिजल्ट भी अच्छे आते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी आज एक्सपोर्ट का हब बन रहा है. जिससे एक लाख 56 हजार करोड़ का कारोबार हो रहा है. इसके लिए कई रिफॉर्म करने पड़े हैं. इस दौरान इंसेफलाइटिस के उन्मूलन से लेकर गोरखपुर में उद्योगों और विश्वविद्यालयों की स्थापना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों की स्थापना से लेकर विकास में मीडिया की सकारात्मक भूमिका अहम रोल निभाती है. जबकि नकारात्मकता भूमिका से बिखराव पैदा होता है.
यह भी पढ़ें- Gorakhpur Khichdi Mela : बाबा गोरखनाथ को सीएम योगी ने चढ़ाई खिचड़ी, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब