ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, छह साल से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ - CM Yogi Adityanath said not riot in UP 6 years

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते छह साल में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ. सरकार दंगाइयों का कानूनी तरीके से सही इलाज कर रही है.

Etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, छह साल से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 3:42 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब 1046 करोड़ रुपये की लागत की 258 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसमें 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण और 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि छह साल से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है. सरकार दंगाइयों का कानूनी तरीके से ठीक से इलाज कर रही है. अब यहां माफिया सिर तानकर नहीं चल सकता.


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर जनपद के तहत तीन लोक सभा और 9 विधानसभा सीटों पर विजय के बाद, नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की सीट भी भाजपा की झोली में आए, इसके लिए हमें रणनीति बनानी होगी. हमें संकल्प लेना होगा कि कमल निशान जिसके पास होगा, वह हर एक नागरिक का प्रत्याशी होगा. वह बोले कि पहली बार गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत यह दर्शाती है कि गोरखपुर विकास चाहता है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि छह वर्षों में यूपी ने एक नई आभा व नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाई है. छह वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर थी. हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे. न लोग सुरक्षित थें न बेटियां, अराजकता का तांडव था. आप सबने देखा है कि छह साल से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है. सरकार दंगाइयों का कानूनी तरीके से ठीक से इलाज कर रही है. अब यहां माफिया सिर तानकर नहीं चल सकता.

कोई बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता. कोई गुंडा, माफिया किस गरीब या कारोबारी का जमीन दुकान कब्जा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता. किसी ने ऐसी जुर्रत कि तो ऐसा उपचार किया जाएगा कि उसकी कई पीढ़ियां अपराध करने से डरेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था सबसे अधिक मजबूत है तो वहीं सबसे अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर और योजनाओं का लाभ की यहां के नागरिकों को प्राप्त हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि बदलते उत्तर प्रदेश में गोरखपुर पीछे नहीं रह सकता.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पीएम कृषि सिंचाई योजना आदि के लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित किया. लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल, कमलेश पासवान व विधायक महेंद्रपाल सिंह ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ेंः योग गुरु रामदेव बोले, एलोपैथी दवाएं शरीर में घोल रहीं जहर, योग-आयुर्वेद से 99 फीसद तक हो रहा फायदा

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब 1046 करोड़ रुपये की लागत की 258 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसमें 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण और 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि छह साल से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है. सरकार दंगाइयों का कानूनी तरीके से ठीक से इलाज कर रही है. अब यहां माफिया सिर तानकर नहीं चल सकता.


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर जनपद के तहत तीन लोक सभा और 9 विधानसभा सीटों पर विजय के बाद, नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की सीट भी भाजपा की झोली में आए, इसके लिए हमें रणनीति बनानी होगी. हमें संकल्प लेना होगा कि कमल निशान जिसके पास होगा, वह हर एक नागरिक का प्रत्याशी होगा. वह बोले कि पहली बार गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत यह दर्शाती है कि गोरखपुर विकास चाहता है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि छह वर्षों में यूपी ने एक नई आभा व नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाई है. छह वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर थी. हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे. न लोग सुरक्षित थें न बेटियां, अराजकता का तांडव था. आप सबने देखा है कि छह साल से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है. सरकार दंगाइयों का कानूनी तरीके से ठीक से इलाज कर रही है. अब यहां माफिया सिर तानकर नहीं चल सकता.

कोई बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता. कोई गुंडा, माफिया किस गरीब या कारोबारी का जमीन दुकान कब्जा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता. किसी ने ऐसी जुर्रत कि तो ऐसा उपचार किया जाएगा कि उसकी कई पीढ़ियां अपराध करने से डरेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था सबसे अधिक मजबूत है तो वहीं सबसे अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर और योजनाओं का लाभ की यहां के नागरिकों को प्राप्त हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि बदलते उत्तर प्रदेश में गोरखपुर पीछे नहीं रह सकता.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पीएम कृषि सिंचाई योजना आदि के लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित किया. लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल, कमलेश पासवान व विधायक महेंद्रपाल सिंह ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ेंः योग गुरु रामदेव बोले, एलोपैथी दवाएं शरीर में घोल रहीं जहर, योग-आयुर्वेद से 99 फीसद तक हो रहा फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.