गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की दूसरी बार बागडोर संभालने और मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम दो दिवसीय दौरे पर अचानक गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पहुंचते ही सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में रविवार शाम को घटी एक आतंकी घटना में घायल हुए दोनों पीएसी के जवानों का हाल-चाल जानने के लिए बीआरडी कॉलेज पहुंचे. वहीं, घटनास्थल का निरीक्षण भी किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए.
सीएम योगी ने अपने दौरे का दूसरा दिन यानी मंगलवार को मंदिर परिसर की गौशाला में पहले की भांति अपनी प्यारी गायों गंगा और गौरी के बीच बिताया. उन्हें गुड़ चना खिलाया और लाड प्यार दिया. इसके बाद उन्होंने कुत्ते कालू को भी प्यार किया. फिर मुख्यमंत्री हिंदू सेवा आश्रम में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे. यह जनता दरबार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में भी गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवा आश्रम में आयोजित होता रहा है, जो उनके दूसरे कार्यकाल में भी आज मंगलवार को पहले दिन शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर हमला: मुर्तजा के दो साथियों को एटीएस ने महराजगंज से उठाया
पहले की ही भांति फरियादी अपनी फरियाद मुख्यमंत्री तक लेकर पहुंचे थे. वहीं, सीएम योगी ने भी लोगों से वैसे ही मुलाकात की जैसे पहले मिलते थे. उन्होंने एक-एक फरियादी की फरियाद सुनी. आवेदन पत्र लिया और संबंधित अधिकारियों को उस पर कार्रवाई का आदेश दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस जनता दरबार में पुलिस उत्पीड़न, जमीन से जुड़े मामले, मुकदमों की पैरवी में हीलाहवाली जैसे ही मामले आए. इनको समय से निपटारे का सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप