ETV Bharat / state

वनटांगियों के लिए सीएम योगी भगवान, आज 'लक्ष्मी' कराएंगी उन्हें जलपान - वनटांगिया गांव में दीप जलाएंगी योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के वनटांगिया गांव में पहुंचकर वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाएंगे. गोरखनाथ मंदिर वाले बाबा के रूप में वनटांगिया गांव में 2009 से लगातार दीपावली मनाते आ रहे हैं. सीएम योगी द्वारा दीप जलाने के बाद ही वनटांगिया गांव के हर घर में दीप जलता है. सीएम को यहां की महिलाएं आज जलपान कराएंगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:16 AM IST

गोरखपुर : दिवाली के दिन यानि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के वनटांगिया गांव के लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. सीएम यहां पर दीप जलाकर वनटांगिया समुदाय के लोगों का उत्साह बढ़ाएंगे. गोरखनाथ मंदिर वाले बाबा के रूप में यहां वर्ष 2009 से लगातार दीपावली मनाते आ रहे सीएम योगी द्वारा दीप जलाने के बाद ही गांव के हर घर में दीप जलता है. वनटांगिया समुदाय के लोग सीएम योगी को भगवान मानते हैं.

वनटांगिया गांव में आज पहुंचेगें सीएम योगी आदित्यनाथ.

योगी को जलपान में दही, काजू, किशमिश परोसेंगी लक्ष्मी

सीएम योगी की वजह से वनटांगिया समुदाय के लोगों को पक्के मकान से लेकर बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा मिलने लगी है. योगी जब इस गांव में पहुंचते हैं तो वनटांगियों का स्वागत करने का अंदाज ही निराला है. योगी यहां के किसी भी परिवार के हाथ से कुछ न कुछ खाते जरूर हैं. इसके लिए प्रोटोकॉल और कई तरह के नियम कानून भी किनारे हो जाता हैं. इस बार सीएम 'लक्ष्मी' के हाथ से दही, काजू, किसमिस खाएंगे. लक्ष्मी अपनी झोपड़ी से लेकर पक्के मकान की पूरी तरह से साफ सफाई कर चुकी हैं. अपने ग्रुप की महिलाओं के साथ बैठकर गाना- बजाना भी कर रही हैं. वह कहती हैं कि योगी जी जब भी आते हैं उनके हाथों से कुछ न कुछ खाकर जरूर जाते हैं. एक बार जब वह खाकर नहीं गए थे तो उन्होंने फोन से अगली बार फिर आकर खाने का वचन दिया था और खाया भी था.

सीएम योगी के दीपक जलाने के साथ वनटांगिया गांव में जलेगा दीप

लक्ष्मी कहती हैं कि उनके बीच सीएम के आने पर उन्हें कोई नहीं रोकता. प्रशासन के लोगों को भी इसकी जानकारी रहती है. वह कहती हैं कि योगी उनके लिए भगवान हैं, जिन्होंने पूरे बस्ती का कायाकल्प कर दिया है. अगर योगी यहां नहीं आएंगे, दीपक नहीं जलाएंगे तो उनके घर में भी दीपक नहीं जलेंगे. लक्ष्मी ऐसा पूरे भरोसे के साथ इसलिए कहती है क्योंकि पिछले 12 वर्षों से वह योगी के इस भाव को हर दिवाली के दिन अपने गांव और लोगों के बीच पूरा होता देखती है. वह उत्साहित हैं जब वह अपने भगवान अर्थात योगी आदित्यनाथ को अपने हाथों से जलपान कराएंगी.

गोरखपुर : दिवाली के दिन यानि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के वनटांगिया गांव के लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. सीएम यहां पर दीप जलाकर वनटांगिया समुदाय के लोगों का उत्साह बढ़ाएंगे. गोरखनाथ मंदिर वाले बाबा के रूप में यहां वर्ष 2009 से लगातार दीपावली मनाते आ रहे सीएम योगी द्वारा दीप जलाने के बाद ही गांव के हर घर में दीप जलता है. वनटांगिया समुदाय के लोग सीएम योगी को भगवान मानते हैं.

वनटांगिया गांव में आज पहुंचेगें सीएम योगी आदित्यनाथ.

योगी को जलपान में दही, काजू, किशमिश परोसेंगी लक्ष्मी

सीएम योगी की वजह से वनटांगिया समुदाय के लोगों को पक्के मकान से लेकर बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा मिलने लगी है. योगी जब इस गांव में पहुंचते हैं तो वनटांगियों का स्वागत करने का अंदाज ही निराला है. योगी यहां के किसी भी परिवार के हाथ से कुछ न कुछ खाते जरूर हैं. इसके लिए प्रोटोकॉल और कई तरह के नियम कानून भी किनारे हो जाता हैं. इस बार सीएम 'लक्ष्मी' के हाथ से दही, काजू, किसमिस खाएंगे. लक्ष्मी अपनी झोपड़ी से लेकर पक्के मकान की पूरी तरह से साफ सफाई कर चुकी हैं. अपने ग्रुप की महिलाओं के साथ बैठकर गाना- बजाना भी कर रही हैं. वह कहती हैं कि योगी जी जब भी आते हैं उनके हाथों से कुछ न कुछ खाकर जरूर जाते हैं. एक बार जब वह खाकर नहीं गए थे तो उन्होंने फोन से अगली बार फिर आकर खाने का वचन दिया था और खाया भी था.

सीएम योगी के दीपक जलाने के साथ वनटांगिया गांव में जलेगा दीप

लक्ष्मी कहती हैं कि उनके बीच सीएम के आने पर उन्हें कोई नहीं रोकता. प्रशासन के लोगों को भी इसकी जानकारी रहती है. वह कहती हैं कि योगी उनके लिए भगवान हैं, जिन्होंने पूरे बस्ती का कायाकल्प कर दिया है. अगर योगी यहां नहीं आएंगे, दीपक नहीं जलाएंगे तो उनके घर में भी दीपक नहीं जलेंगे. लक्ष्मी ऐसा पूरे भरोसे के साथ इसलिए कहती है क्योंकि पिछले 12 वर्षों से वह योगी के इस भाव को हर दिवाली के दिन अपने गांव और लोगों के बीच पूरा होता देखती है. वह उत्साहित हैं जब वह अपने भगवान अर्थात योगी आदित्यनाथ को अपने हाथों से जलपान कराएंगी.

Last Updated : Nov 14, 2020, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.