ETV Bharat / state

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर, AIIMS का किया निरीक्षण

प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने दौरे के पहले दिन ही गोरखपुर एम्स का निरीक्षण किया. इसके अलावा वह कल (गुरूवार को) मंडल में चल रहे विकास कार्य और योजनाओं की भी समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही वह किसी भी योजना का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं.

ETV BHARAT
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा
author img

By

Published : May 18, 2022, 10:33 PM IST

गोरखपुर : प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. वह एयरपोर्ट से उतरने के बाद सीधे गोरखपुर एम्स का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने एम्स की निदेशक डॉक्टर सुरेखा किशोर समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. यहां चल रहे निर्माण कार्य के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली.

मुख्य सचिव के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य समेत कई और आला अफसर भी गोरखपुर दौरे पर थे जिन्होंने एम्स के अलावा बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी पहुंचकर स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया. फिलहाल गोरखपुर में चल रहे निर्माण कार्य और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मुख्य सचिव ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की. एम्स निदेशक से कहा कि "कम्युनिटी हेल्थ" को बढ़ावा देने साथ ही प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के गाइड की भूमिका निभाने में एम्स उपयोगी हो ऐसा प्रयास होना चाहिए.

डॉ. सुरेखा किशोर

एम्स की निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने बताया कि पूर्वांचल इंसेफलाइटिस जैसी महामारी का बड़ा केंद्र रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महामारी को समझने के साथ उसके खात्मे पर पूरा जोर दे रहे हैं. गर्मी और बरसात के शुरू होने के साथ उत्पन्न होने वाली इंसेफलाइटिस और एक्टिव सिंड्रोम की समस्या के निदान के उपाय पर पहले से ही जोर देने के प्रयास के क्रम में मुख्य सचिव महोदय का यह दौरा हुआ है. उन्होंने स्वस्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का सुझाव दिया है. साथ ही एम्स की प्रगति पर भी प्रसन्नता जाहिर की है.

पढ़ेंः भीषण गर्मी बच्चों के लिए है बीमारी की जड़, बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अपने दौरे के पहले दिन मुख्य सचिव गोरखपुर कमिश्नर के सभागार में मंडल के चारों जिलों (गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महाराजगंज) के स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुविधाओं की जानकारी ली. इसके अलावा वह कल मंडल में चल रहे विकास कार्य और योजनाओं की भी समीक्षा बैठक करेंगे. वह किसी भी योजना का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. मुख्य सचिव अपने इस दौरे में गीता प्रेस भी जाएंगे जहां शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. यहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी 4 जून को दौरे पर आने वाले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर : प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. वह एयरपोर्ट से उतरने के बाद सीधे गोरखपुर एम्स का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने एम्स की निदेशक डॉक्टर सुरेखा किशोर समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. यहां चल रहे निर्माण कार्य के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली.

मुख्य सचिव के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य समेत कई और आला अफसर भी गोरखपुर दौरे पर थे जिन्होंने एम्स के अलावा बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी पहुंचकर स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया. फिलहाल गोरखपुर में चल रहे निर्माण कार्य और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मुख्य सचिव ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की. एम्स निदेशक से कहा कि "कम्युनिटी हेल्थ" को बढ़ावा देने साथ ही प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के गाइड की भूमिका निभाने में एम्स उपयोगी हो ऐसा प्रयास होना चाहिए.

डॉ. सुरेखा किशोर

एम्स की निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने बताया कि पूर्वांचल इंसेफलाइटिस जैसी महामारी का बड़ा केंद्र रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महामारी को समझने के साथ उसके खात्मे पर पूरा जोर दे रहे हैं. गर्मी और बरसात के शुरू होने के साथ उत्पन्न होने वाली इंसेफलाइटिस और एक्टिव सिंड्रोम की समस्या के निदान के उपाय पर पहले से ही जोर देने के प्रयास के क्रम में मुख्य सचिव महोदय का यह दौरा हुआ है. उन्होंने स्वस्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का सुझाव दिया है. साथ ही एम्स की प्रगति पर भी प्रसन्नता जाहिर की है.

पढ़ेंः भीषण गर्मी बच्चों के लिए है बीमारी की जड़, बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अपने दौरे के पहले दिन मुख्य सचिव गोरखपुर कमिश्नर के सभागार में मंडल के चारों जिलों (गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महाराजगंज) के स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुविधाओं की जानकारी ली. इसके अलावा वह कल मंडल में चल रहे विकास कार्य और योजनाओं की भी समीक्षा बैठक करेंगे. वह किसी भी योजना का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. मुख्य सचिव अपने इस दौरे में गीता प्रेस भी जाएंगे जहां शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. यहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी 4 जून को दौरे पर आने वाले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.