गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की. दो दिन के प्रवास पर गोरखपुर आए सीएम योगी ने अपने दिनचर्या की शुरुआत प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की मंगलकामना से की. उन्होंने गन्ने के रस से रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से जनकल्याण की प्रार्थना की. रुद्राभिषेक का अनुष्ठान मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में सम्पन्न हुआ. इसके बाद सीएम ने हवन भी किया.
रुद्राभिषेक अनुष्ठान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने निकाय चुनाव के अभियान का जायजा लिया. सीएम योगी ने शनिवार को नगर निकाय चुनाव गोरखपुर के व्यापारिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यहां वह व्यापारियों को संबोधित करने के बाद महाराजगंज में जनसभाओं को संबोधित करने के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री इस सभा को संबोधित करने के बाद कुशीनगर और देवरिया में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में दस बच्चों की मां का कुंवारे प्रेमी पर आया दिल, गांव वालों ने कराई शादी
बता दें कि नगर निकाय चुनाव में सीएम योगी नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों के साथ ही पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने के अभियान पर हैं. वह अपने गृह जनपद में जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील करेंगे. शनिवार को गोरखपुर में अपने तूफानी दौरे के बाद सीएम योगी वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः शिवपाल यादव के फैसलों से कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का भविष्य अधर में!