ETV Bharat / state

गोरखपुर: चीफ इंजीनियर ने किया पहले एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाने का उद्घाटन - बिजली विभाग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बिजली विभाग के पहले एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाने का उद्घाटन चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने किया. इस थाने में एक इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर और 15 सिपाहियों की नियुक्ति की गई है.

पहला एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाना
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 2:26 PM IST

गोरखपुर : जनपद के मोहद्दीपुर स्थित विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता के पुराने कार्यालय पर एंटी पावर थेफ्ट थाने का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने किया. अब बिजली चोरी के मामलों की एफआईआर इसी थाने में होगी.

पहले एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाने का उद्घाटन करते चीफ इंजीनियर.

खुला पहला बिजली थाना -

  • जिले के मोहद्दीपुर स्थित विद्युत वितरण खंड द्वितीय में पहले एंटी पावर थेफ्ट थाने का उद्घाटन किया गया.
  • जिसका उद्घाटन चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने किया.
  • उन्होंने कहा कि इससे अब बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी.
  • इस थाने में एक इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर और 15 सिपाहियों की नियुक्ति की गई है.
  • बिजली चोरी से समंबन्धित मामलों की जांच अब इसी थाने में होगी.

बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाने के बाद बिजली चोरों पर एफआईआर कराना मुश्किल साबित होता था. अक्सर यह शिकायत रहती थी कि थानों में फोर्स की कमी है साथ ही अगर एफआईआर हो भी जाए तो थानों पर इतने कर्मचारी नहीं होते थे कि इसकी चार्जसीट न्यायालय में दाखिल कर सकें. जिसे देखते हुए शासन ने अब सभी जिलों में बिजली थाना खोलने का प्रावधान शुरू किया है. इसी क्रम में आज गोरखपुर में एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाना का उद्घाटन किया गया है.
-देवेन्द्र सिंह, चीफ इंजीनियर

गोरखपुर : जनपद के मोहद्दीपुर स्थित विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता के पुराने कार्यालय पर एंटी पावर थेफ्ट थाने का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने किया. अब बिजली चोरी के मामलों की एफआईआर इसी थाने में होगी.

पहले एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाने का उद्घाटन करते चीफ इंजीनियर.

खुला पहला बिजली थाना -

  • जिले के मोहद्दीपुर स्थित विद्युत वितरण खंड द्वितीय में पहले एंटी पावर थेफ्ट थाने का उद्घाटन किया गया.
  • जिसका उद्घाटन चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने किया.
  • उन्होंने कहा कि इससे अब बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी.
  • इस थाने में एक इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर और 15 सिपाहियों की नियुक्ति की गई है.
  • बिजली चोरी से समंबन्धित मामलों की जांच अब इसी थाने में होगी.

बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाने के बाद बिजली चोरों पर एफआईआर कराना मुश्किल साबित होता था. अक्सर यह शिकायत रहती थी कि थानों में फोर्स की कमी है साथ ही अगर एफआईआर हो भी जाए तो थानों पर इतने कर्मचारी नहीं होते थे कि इसकी चार्जसीट न्यायालय में दाखिल कर सकें. जिसे देखते हुए शासन ने अब सभी जिलों में बिजली थाना खोलने का प्रावधान शुरू किया है. इसी क्रम में आज गोरखपुर में एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाना का उद्घाटन किया गया है.
-देवेन्द्र सिंह, चीफ इंजीनियर

Intro:गोरखपुर। बिजली निगम का पहला बिजली थाना एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाने कब घाटन चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने किया। इस बिजली थाने में अब बिजली चोरी के सभी मामले इसी थाने में एफआइआर कराई जाएगी। इस थाने में एक स्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर और 15 सिपाहियों की नियुक्ति की गई है।


Body:पिछले 2 सालों से बिजली थाना खोलने की क्यावत की जा रही थी, मोहद्दीपुर स्थित विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता के पुराने कार्यालय में यह थाना आज खोला गया। एफ आई आर के बाद जांच की प्रक्रिया भी यही से पूरी होगी, साथ ही छापेमारी से पहले लोकल पुलिस पर निर्भरता भी खत्म हो जाएगी। इससे बिजली चोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा सकेगा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता शहर यू सी वर्मा, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण आईडी त्रिपाठी, एम के गौंड और आदि मौजूद रहे।

गुजरात में बिजली थाना बनाने के बाद चोरों के खिलाफ कार्रवाई में आसानी ही बिजली चोरी पर शिकंजा कसने का परिणाम है कि गुजरात में लाइन लास में भी काफी कमी आई। इसी तर्ज पर अब शासन ने सभी जिलों में बिजली थाना खोलने की क्यावत शुरू कर दी है।


Conclusion:इस संबंध में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चीफ इंजीनियर इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाने के बाद बिजली चोरों पर एफ आई आर कराना तेरी खीर साबित होता था। अक्सर यह शिकायत रहती थी कि थानों से फोर्स की कमी है साथ ही अगर एफ आई आर हो भी जाए तो थानों पर इतने कर्मचारी नहीं होते थे कि इसकी 4 सीट न्यायालय में दाखिल कर सके। ऐसे में बिजली चोरों को इन सब समस्याओं से काफी सहूलियत मिल जाती थी, जिसे देखते हुए शासन ने अब सभी जिलों में बिजली थाना खोलने का प्रावधान शुरू किया है। इसी क्रम में आज गोरखपुर में एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाना का उद्घाटन किया गया है, यहां पर एक इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर और 15 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बिजली विभाग से संबंधित सभी एफ आई आर इसी थाने में लांच होगी और यहीं से इनकी पैरवी भी की जाएगी।

बाइट - ई. देवेन्द्र सिंह, चीफ इंजीनियर





निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.