गोरखपुरः सीएम योगी ने जिले के मुंडेरा बाजार के प्रवेश द्वार रेलवे क्रासिंग संख्या 147B पर ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए शिलान्यास किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओवरब्रिज के रूप में चौरी चौरा की जनता को एक और तोहफा दिया है. जिसके बाद विधानसभा चौरी चौरा की विधायक संगीता यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास की नई इबारत लिखी जा रही है.
उन्होंने कहा कि सड़क के क्षेत्र में क्रांति हुई है. जिसका असर हमारे विधानसभा क्षेत्र में भी देखा जा सकता है. जिसमें मुख्य रूप से गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर स्थित निबियहवा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण, फुटहवा ईनार सोनबरसा मार्ग पर करमहा रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण हो चुका है. अब हमारे एक और प्रयास को सफलता मिली है. जो 147 बी भोपा बाजार रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज देकर सरकार ने चौरीचौरा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य को और गति दी है. इसके अलावा गोहटा ताल की समस्या का समाधान किया गया है. जहां सैकड़ों एकड़ भूमि पर किसान खेती कर रहे हैं. चौरीचौरा डुमरी मार्ग सहित क्षेत्र के कई गांवों में सड़कों का निर्माण हुआ है. जिसके लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का हम क्षेत्र की जनता के साथ हृदय से धन्यवाद करती हूं.
इसे भी पढ़ें- 2021 के आखिरी दिन सपा को बड़ा झटका, MLC शतरुद्र प्रकाश ने भाजपा का दामन थामा
मुंडेरा बाजार के कुछ व्यापारी नेता और हिंदुवादी संगठन के लोग इस ओवरब्रिज की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन करने की तैयारियों में जुटे हुए थे. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास कर दिया है. जिसकी स्वीकृति राशि करीब 59.44 करोड़ रुपये है.