ETV Bharat / state

गोरखपुर: जिला अस्पताल में शुरू हुई कैंसर यूनिट, डीएम ने कहा- स्थानीय स्तर पर सुविधा देने का प्रयास

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज के बाद निशुल्क कैंसर परामर्श केंद्र की नींव रखी गई है. कैंसर यूनिट में दूर-दराज से आए गरीब मरीजों के इलाज के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन ने किया.

etv bharat
जिला अस्पताल में शुरू हुई कैंसर यूनिट.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 3:00 AM IST

गोरखपुर: जिले में निशुल्क कैंसर परामर्श केंद्र की नींव रखी गई है, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन ने किया. इस अवसर पर जिला अस्पताल से जुड़े सभी वरिष्ठ डॉक्टर और आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

जिला अस्पताल में शुरू हुई कैंसर यूनिट.

गरीब मरीजों के निशुल्क इलाज की गई व्यवस्था
कैंसर परामर्श केंद्र में दूर-दराज से आए गरीब मरीजों के इलाज की निशुल्क व्यवस्था की गई. दिल्ली से आए कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पेन्द्रेकर ने बताया कि सरकार की सकरात्मक पहल से गरीबों को सीधे फायदा होगा. वहीं यहां के कैंसर पीड़ितों को इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस दौरान जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन ने बताया कि जल्द ही यूनिट को सर्जन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मरीजों की नियमित देखभाल हो सके.

डीएम विजेंद्र पांडियन ने बताया कि कैंसर के रोग के इलाज के लिए मरीज के साथ उनके परिजनों को काफी तकलीफे उठानी पड़ती है. मरीजों के परिजन मुंबई जैसे बड़े शहरों में कैंसर के इलाज के लिए भागते थे. वह अब निशुल्क रूप से गोरखपुर के जिला अस्पताल में कैंसर जैसी भयानक बीमारी का परामर्श ले सकते हैं. उन्हें सभी दवाएं भी निशुल्क रूप से दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि जिले में कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए आने वाले समय में तीन केंद्र स्थापित हो जाएंगे. मार्च तक एम्स में भी इलाज शुरू होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: 1 दिसंबर को MMMTU मनाएगा 6वां स्थापना दिवस

गोरखपुर: जिले में निशुल्क कैंसर परामर्श केंद्र की नींव रखी गई है, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन ने किया. इस अवसर पर जिला अस्पताल से जुड़े सभी वरिष्ठ डॉक्टर और आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

जिला अस्पताल में शुरू हुई कैंसर यूनिट.

गरीब मरीजों के निशुल्क इलाज की गई व्यवस्था
कैंसर परामर्श केंद्र में दूर-दराज से आए गरीब मरीजों के इलाज की निशुल्क व्यवस्था की गई. दिल्ली से आए कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पेन्द्रेकर ने बताया कि सरकार की सकरात्मक पहल से गरीबों को सीधे फायदा होगा. वहीं यहां के कैंसर पीड़ितों को इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस दौरान जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन ने बताया कि जल्द ही यूनिट को सर्जन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मरीजों की नियमित देखभाल हो सके.

डीएम विजेंद्र पांडियन ने बताया कि कैंसर के रोग के इलाज के लिए मरीज के साथ उनके परिजनों को काफी तकलीफे उठानी पड़ती है. मरीजों के परिजन मुंबई जैसे बड़े शहरों में कैंसर के इलाज के लिए भागते थे. वह अब निशुल्क रूप से गोरखपुर के जिला अस्पताल में कैंसर जैसी भयानक बीमारी का परामर्श ले सकते हैं. उन्हें सभी दवाएं भी निशुल्क रूप से दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि जिले में कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए आने वाले समय में तीन केंद्र स्थापित हो जाएंगे. मार्च तक एम्स में भी इलाज शुरू होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: 1 दिसंबर को MMMTU मनाएगा 6वां स्थापना दिवस

Intro:गोरखपुर। गोरखपुर और उसके आस-पास के कैंसर रोगियों को अब इस रोग के इलाज के लिये कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज के बाद अब यहां के जिल में भी निशुल्क कैंसर परामर्श केंद्र का विधिवत उदघाटन शुक्रवार को जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन के द्वारा किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल से जुड़े सभी वरिष्ठ डॉक्टर और अधिकारियों की मौजूदगी रही।

Body:इस कैंसर यूनिट पर दूरदराज से आए हुए गरीब मरीजों का रखरखाव एवं इलाज निशुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पेन्द्रेकर भी मौजूद थे जो दिल्ली से आए थे। उन्होंने बताया कि सरकार की सकारात्मक पहल से गरीबों का सीधा सीधा फायदा होगा। क्योंकि जो लोग दिल्ली
-मुंबई जैसे बड़े शहरों में कैंसर के इलाज के लिए भागते थे वह अब निशुल्क रूप से गोरखपुर के जिला अस्पताल में कैंसर जैसी भयानक बीमारी का परामर्श ले सकते हैं। उन्हें सभी दवाएं भी निशुल्क रूप से दी जाएंगी। इस दौरान जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने कहा जल्दी ही हम आन काल सर्जन भी इस यूनिट को देंगे।जिससे मरीजों की नियमित देखभाल हो सके। उन्होंने गोरखपुर में कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए आने वाले समय मे तीन केंद्र स्थापित हो जाएंगे। मार्च तक एम्स में भी इलाज शुरू होने की उम्मीद है तो मेडिकल कालेज में भी यह सुविधा है।

बाइट--के विजेंद्र पांडियन, डीएम गोराखपुरConclusion:डीएम ने कहा कि इस रोग के इलाज के लिए मरीज के साथ उनके परिजन काफी परेशान होते हैं। दूसरे शहर में जाकर इलाज कराना और देखभाल के लिए रहना बड़ा ही खर्चीला है। सरकार इसलिए स्थानीय स्तर पर इन गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए ऐसे संस्थान को खोलने की प्राथमिकता पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कैंसर के जो सर्जन डॉक्टर निजी सेवा में है उन्हें उनकी फीस देकर जिला अस्पताल से जोड़ा जाय जिससे सर्जरी और इलाज में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने भविष्य में इस सेवा को बेहतर बनाने के सभी उपायों पर जोर देने की बात कही।

बाइट--के विजेंद्र पांडियन, डीएम

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.