गोरखपुर: बहुजन समाज पार्टी विधानसभा बांसगांव के अध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा विधानसभा महासचिव के साथ ही विधानसभा के सभी प्रभारीगण, सेक्टर जोन पदाधिकारी एवं कुल 40 सेक्टर अध्यक्षों में से 35 अध्यक्षों ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
विगत दिनों बसपा के विधानसभा बांसगांव के घोषित प्रभारी एवं प्रत्याशी श्रवण कुमार निराला का टिकट काट दिया गया था. दो दशक तक पार्टी में समर्पण के बावजूद पार्टी की तरफ से टिकट काटने से आहत होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.
107 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
- श्रवण कुमार निराला का टिकट काटे जाने के बाद क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है.
- बसपा की विधानसभा बांसगांव की लगभग पूरी कमेटी ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
- बसपा नेता श्रवण निराला को भरोसा दिलाया कि सभी कार्यकर्ता हर स्तर पर उनके साथ संघर्ष करेंगे.
- इस्तीफा देने वालों की कुल संख्या 107 थी. ये सभी बसपा संगठन में बूथ स्तर से लेकर जोन एवं विधानसभा और जिला स्तर के पदाधिकारी थे.
बसपा नेता ने पार्टी पर लगाये ये आरोप
- बसपा नेता श्रवण कुमार निराला ने बसपा के बड़े नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कई वर्षों से बसपा के लिए तन, मन, धन से लगा था.
- कुछ धन बलियों की वजह से हमारी और हमारे कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई.
- हमें यहां तक यह भी भरोसा दिलाया गया कि आपको विधानसभा और लोकसभा का टिकट दिया जाएगा.
- मुझे टिकट भी नहीं दिया गया और झूठा आरोप लगा कर मुझे पार्टी से निष्कासित करवा दिया गया.
- पार्टी में धन बलियों और बाहरी नेताओं को तवज्जो दी जा रही है. मैं 20 वर्ष पुराना कार्यकर्ता हूं.
- हम पर आरोप लगाया गया कि संगठन से हटकर काम कर रहा हूं. यह आरोप लगाकर मुझे निष्कासित कर दिया गया. आज मैं और मेरे साथ कुल 107 पदाधिकारी बसपा छोड़ रहे हैं.