गोरखपुर: जनपद में शिक्षा माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है. इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अमान्य और मानकविहीन के साथ ही गैर मान्यता प्राप्त संचालित 50 से अधिक प्राईवेट विद्यालयों को बंद करा दिया गया है. वहीं गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दो अमान्य विद्यालयों को बंद करा दिया और बच्चों को सुरक्षित घर भेजने के लिए संचालकों को निर्देश दिए.
क्या है पूरा मामला
- बेसिक शिक्षा विभाग गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है.
- अभियान के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह निरीक्षण पर निकले.
- इस दौरान भटहट के पोखरभिंडा स्थित एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल और राममनोहर लोहिया इण्टर कालेज का निरीक्षण किया.
- जांच के दौरान विद्यालय मान्यता विहीन मिलने पर बीएसए ने विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया.
- बीएसए ने संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूल दोबारा खुला तो जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इन विद्यालयों की मान्यता नहीं है. विद्यालय को बंद करा दिया गया है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. संचालकों को बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. जो छात्र हैं, उनको परिषदीय या मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश कराया जाएगा.
भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए