गोरखपुर: जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के एसएसबी कैंपस के अंदर अधिकारी आवास में एक अधिकारी का पंखे के कुंडे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है.
उत्तराखंड के रहने वाले 53 वर्षीय हेमचंद्र की 3 साल पहले ही पोस्टिंग फर्टिलाइजर स्थित एसएसबी के हेड क्वार्टर में हुई थी. यहां पर वह उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे. वह शुक्रवार सुबह अपने कमरे से नहीं निकले. पड़ोसियों द्वारा अवाज लगाई गई. इसके बाद भी कमरा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर एसएसबी के उच्च अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. उन्हें छत के पंखे के कुंडे से उपनिरीक्षक का शव लटक मिला. घटनास्थल पर एसएसपी के आला अधिकारियों के साथ सीओ कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह, चिलुआताल थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह एवं फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का गहनता से मुआयना किया.
मौत को मानें सामान्य
मृतक हेमचंद्र के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी अधिकारी या जवान को जिम्मेदार नहीं मानने की बात लिखी है. उन्होंने परिवार को भी सभी देय देने की बात कही है. पुलिस ने हेमचंद्र की पत्नी और भाई से भी बातचीत की है.