गोरखपुर: 67 बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश पासवान गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में सातवें चरण की मतगणना में कुल 2 लाख वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. फिलहाल, मतगणना अभी जारी है. बीजेपी बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में हैट्रिक लगाने की ओर अग्रसर है.
क्या बोले भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान
- मतदान स्थल पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश पासवान ने बताया कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जीत है.
- 5 वर्ष के कार्यकाल को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने की एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
- बांसगांव की जनता से तमाम किए हुए वादे को अभी पूरा करना है. यह जीत बांसगांव की जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है.