ETV Bharat / state

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला बोले-अखिलेश यादव असली कृष्ण भक्त हैं तो मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर दिखाएं... - Interview of BJP National Spokesperson Prem Shukla

अखिलेश यादव के भगवान श्रीकृष्ण के सपने में आने वाले बयान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का कहना है कि अगर वह असली कृष्ण भक्त हैं तो मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर दिखाएं. ईटीवी भारत को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों को लेकर चर्चा की.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 4:06 PM IST

गोरखपुरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ईटीवी भारत को दिए एक्सक्सूलिव इंटरव्यू में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव के भगवान श्रीकृष्ण के सपने में आने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव असली कृष्ण भक्त हैं तो कृष्ण जन्मभूमि, मथुरा में उनका भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लेकर दिखाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि संतों (सीएम योगी आदित्यनाथ) का अनुकरण करना चाहिए न कि नकल करनी चाहिए. अखिलेश यादव को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह क्या करें जिससे खुद को और सपा को दुर्गति से बचा लें.

उन्होंने कहा है कि सपा मुखिया संतो के क्रियाकलाप की नकल न करें. संतों के जीवन का अनुसरण करें. अखिलेश यादव को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर खुद को और सपा को दुर्गति से कैसे बचाएं. कहा कि समाजवादी पार्टी पर समाज कैसे भरोसा कर सकता है. वह भी हिंदू समाज जिसके ऊपर सपा मुखिया रहते मुलायम सिंह यादव ने गोलियां चलवाई थीं.

प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी.

ये भी पढ़ेंः महिला सिपाहियों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM योगी, बोले- प्रदेश की बेटियां बढ़ें आगे



वह बोले कि अखिलेश यादव अयोध्या जाने और राम भक्ति दिखाने का नाटक बंद करें. वह अपने पिता के जमाने से राम भक्तों के खिलाफ रहे हैं. उन्होंने राम भक्तों से द्रोह का काम किया है.

अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में 15 आतंकियों पर से मुकदमा वापस लिया था. बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके इस निर्णय को रद्द कर दिया था. यही नहीं उनमें से चार आतंकियों को मृत्युदंड की सजा अदालत ने दी थी. शुक्ला ने कहा कि जो लोग मजहबी तुष्टिकरण के लिए आतंकियों से भी समझौता करने पर आमादा हों ऐसी राष्ट्रद्रोही शक्तियों को सरंक्षण देने वालों को क्या यह भारत पहचानता नहीं है.




वह बोले कि अगर अखिलेश यादव असली कृष्ण भक्त हैं तो कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पर उनका भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लेकर दिखाएं. सपने में भगवान श्रीकृष्ण के आने की बात कहकर खुद को सवालों के घेरे में न खड़ा करें.

हाल में ही उन्होंने कहा था कि पार्टी जहां से चुनाव लड़ाएगी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जो खुद अपनी पार्टी का मुखिया हो उसका यह बयान हास्यास्पद लगता है. वह बोले कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चौमुखी विकास हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत भारत प्रदेश की जनता देख रही है. आने वाले चुनाव में उसी के अनुकूल प्रदेश का चुनाव परिणाम भी होगा. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज होगी. उन्होंने अखिलेश यादव समेत सभी विरोधी पार्टियों को आगाह किया कि वर्ष 2014, 2017 और 2019 के चुनाव परिणामों को वह देख लें. किस प्रकार देश और प्रदेश की जनता बीजेपी के प्रति लगातार अपना समर्थन बढ़ाती जा रही है.

उन्होंने गोरखपुर क्षेत्र की 62 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में 48 सीटों को जीतने के रिकार्ड को भी एक बेहतर उपलब्धि बताया. कहा कि इस चुनाव में बीजेपी इससे भी बड़ी जीत दर्ज करेगी. मीडिया से बीजेपी के संबंध स्थापित करने की बात पर उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है. बीजेपी सकारात्मक मुद्दों को मीडिया के माध्यम से उठाती रहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ईटीवी भारत को दिए एक्सक्सूलिव इंटरव्यू में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव के भगवान श्रीकृष्ण के सपने में आने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव असली कृष्ण भक्त हैं तो कृष्ण जन्मभूमि, मथुरा में उनका भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लेकर दिखाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि संतों (सीएम योगी आदित्यनाथ) का अनुकरण करना चाहिए न कि नकल करनी चाहिए. अखिलेश यादव को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह क्या करें जिससे खुद को और सपा को दुर्गति से बचा लें.

उन्होंने कहा है कि सपा मुखिया संतो के क्रियाकलाप की नकल न करें. संतों के जीवन का अनुसरण करें. अखिलेश यादव को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर खुद को और सपा को दुर्गति से कैसे बचाएं. कहा कि समाजवादी पार्टी पर समाज कैसे भरोसा कर सकता है. वह भी हिंदू समाज जिसके ऊपर सपा मुखिया रहते मुलायम सिंह यादव ने गोलियां चलवाई थीं.

प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी.

ये भी पढ़ेंः महिला सिपाहियों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM योगी, बोले- प्रदेश की बेटियां बढ़ें आगे



वह बोले कि अखिलेश यादव अयोध्या जाने और राम भक्ति दिखाने का नाटक बंद करें. वह अपने पिता के जमाने से राम भक्तों के खिलाफ रहे हैं. उन्होंने राम भक्तों से द्रोह का काम किया है.

अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में 15 आतंकियों पर से मुकदमा वापस लिया था. बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके इस निर्णय को रद्द कर दिया था. यही नहीं उनमें से चार आतंकियों को मृत्युदंड की सजा अदालत ने दी थी. शुक्ला ने कहा कि जो लोग मजहबी तुष्टिकरण के लिए आतंकियों से भी समझौता करने पर आमादा हों ऐसी राष्ट्रद्रोही शक्तियों को सरंक्षण देने वालों को क्या यह भारत पहचानता नहीं है.




वह बोले कि अगर अखिलेश यादव असली कृष्ण भक्त हैं तो कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पर उनका भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लेकर दिखाएं. सपने में भगवान श्रीकृष्ण के आने की बात कहकर खुद को सवालों के घेरे में न खड़ा करें.

हाल में ही उन्होंने कहा था कि पार्टी जहां से चुनाव लड़ाएगी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जो खुद अपनी पार्टी का मुखिया हो उसका यह बयान हास्यास्पद लगता है. वह बोले कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चौमुखी विकास हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत भारत प्रदेश की जनता देख रही है. आने वाले चुनाव में उसी के अनुकूल प्रदेश का चुनाव परिणाम भी होगा. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज होगी. उन्होंने अखिलेश यादव समेत सभी विरोधी पार्टियों को आगाह किया कि वर्ष 2014, 2017 और 2019 के चुनाव परिणामों को वह देख लें. किस प्रकार देश और प्रदेश की जनता बीजेपी के प्रति लगातार अपना समर्थन बढ़ाती जा रही है.

उन्होंने गोरखपुर क्षेत्र की 62 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में 48 सीटों को जीतने के रिकार्ड को भी एक बेहतर उपलब्धि बताया. कहा कि इस चुनाव में बीजेपी इससे भी बड़ी जीत दर्ज करेगी. मीडिया से बीजेपी के संबंध स्थापित करने की बात पर उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है. बीजेपी सकारात्मक मुद्दों को मीडिया के माध्यम से उठाती रहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 5, 2022, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.