गोरखपुरः जिले के चौरी-चौरा में किसानों के आंदोलन के समर्थन में बंद का कोई असर नहीं दिखा. इस दौरान तहसील क्षेत्र के नई बाजार में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे गोरखपुर के सदर सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ल ने ईटीवी भारत पर बोलते हुए किसानों से हाथ जोड़कर आंदोलन के दौरान सरकारी छति न करने की अपील की.
क्षेत्राधिकारियों की सक्रियता बढ़ी
किसानों के समर्थन में भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर चौरी-चौरा में उपजिलाधिकारी पवन कुमार और क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह सुबह से ही लगातार भ्रमणशील हैं. हालांकि चौरी-चौरा क्षेत्र में कहीं भी भारत बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. आम दिनों की तरह सब सामान्य है. सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थान खुले हुए हैं. एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए रवि किशन का नई बाजार चौराहे पर स्थानीय समर्थकों और बीजेपी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया.
ईटीवी भारत से बातचीत में सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि इस विधेयक को पढ़ना और जानना बहुत जरूरी है. लोग किसानों को भड़का रहे हैं. अपनी राजनीति कर रहे हैं. यह किसान का आंदोलन था, इसमें राजनीतिक पार्टियां क्यों आईं. रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा सीएम योगी भी कल से बोल रहे हैं. मैं भी बोलता हूं कि किसानों के कंधों पर बंदूक रखी जा रही है. यह मेरे हिसाब से ओछी राजनीति है. मैं सभी किसानों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि तोड़फोड़ और आगजनी न करें.