ETV Bharat / state

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक कर रहीं विधायक संगीता यादव

गोरखपुर में मिशन शक्ति के तहत बीजेपी विधायक संगीता यादव चौरी चौरा के कई विद्यालयों में घूम-घूम कर छात्राओं को जागरूक कर रही है. विधायक संगीता यादव ने कई हजारों छात्राओं को जागरूक कर चुकी है.

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक कर रही विधायक संगीता यादव
मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक कर रही विधायक संगीता यादव
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 5:43 PM IST

गोरखपुर: जिले में मिशन शक्ति के तहत बीजेपी विधायक संगीता यादव ने बीते दिनों में गोरखपुर के चौरी चौरा के कई विद्यालयों में घूम-घूम कर छात्राओं को जागरूक किया. अब तक विधायक संगीता यादव ने कई हजारों छात्राओं को जागरूक कर चुकी है.

सरकार महिला सुरक्षा स्वावलंबन के प्रति है कटिबद्ध
नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति के तहत चौरी चौरा की बीजेपी विधायक संगीता यादव लगातार विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों में भ्रमण कर छात्राओं को जागरूक कर रही है. विधायक ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार महिला सुरक्षा स्वावलंबन के प्रति कटिबद्ध है. किसी भी परिस्थिति में वर्तमान समय में महिला पुरुषों से अपने आप को कम न समझे. चौरी चौरा में महिलाओं ने एक मिशाल कायम की है. यहां राजनीतिक और सरकारी पदों के साथ-साथ कई संगठनों का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं.

चौरी चौरा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले झंगहा और चौरी चौरा थाना परिसर के अलावा तहसील परिसर में अलग से बनाए गए महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं की नियमित प्राथमिकता के आधार पर फरियाद सुनी जा रही है. विधयाक के साथ-साथ पुलिस महकमा भी मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा सम्मान के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

कई हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में दी जानकारी
सोमवार को राजधानी गांव में स्थित रामचंद्र यादव इंटर कॉलेज में विधायक संगीता यादव ने छात्राओं को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा जारी महिला सुरक्षा से सम्बंधित कई हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना का अंदेशा होने पर जारी हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन किया जा सकता है. साथ ही विधायक ने अपना निजी क्षेत्र और जिले के अधिकारियों के सीयूजी नंबरों के बारे में भी छात्राओं को बताया है.

गोरखपुर: जिले में मिशन शक्ति के तहत बीजेपी विधायक संगीता यादव ने बीते दिनों में गोरखपुर के चौरी चौरा के कई विद्यालयों में घूम-घूम कर छात्राओं को जागरूक किया. अब तक विधायक संगीता यादव ने कई हजारों छात्राओं को जागरूक कर चुकी है.

सरकार महिला सुरक्षा स्वावलंबन के प्रति है कटिबद्ध
नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति के तहत चौरी चौरा की बीजेपी विधायक संगीता यादव लगातार विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों में भ्रमण कर छात्राओं को जागरूक कर रही है. विधायक ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार महिला सुरक्षा स्वावलंबन के प्रति कटिबद्ध है. किसी भी परिस्थिति में वर्तमान समय में महिला पुरुषों से अपने आप को कम न समझे. चौरी चौरा में महिलाओं ने एक मिशाल कायम की है. यहां राजनीतिक और सरकारी पदों के साथ-साथ कई संगठनों का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं.

चौरी चौरा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले झंगहा और चौरी चौरा थाना परिसर के अलावा तहसील परिसर में अलग से बनाए गए महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं की नियमित प्राथमिकता के आधार पर फरियाद सुनी जा रही है. विधयाक के साथ-साथ पुलिस महकमा भी मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा सम्मान के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

कई हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में दी जानकारी
सोमवार को राजधानी गांव में स्थित रामचंद्र यादव इंटर कॉलेज में विधायक संगीता यादव ने छात्राओं को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा जारी महिला सुरक्षा से सम्बंधित कई हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना का अंदेशा होने पर जारी हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन किया जा सकता है. साथ ही विधायक ने अपना निजी क्षेत्र और जिले के अधिकारियों के सीयूजी नंबरों के बारे में भी छात्राओं को बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.