गोरखपुर: भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने बुधवार को चरगांवा और भटहट ब्लॉक के दर्जनों गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक और जनसंपर्क किया. साथ ही उन्होंने योगी-मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए. कांग्रेस पर तंज कसते हुए वह बोले कि 60 वर्षों में जो गांवों में बिजली नहीं पहुंचा सके, वह गरीबों को 72 हजार कहां से देंगे. सच तो यह है कि कांग्रेसियों ने गरीबों को और गरीब बना दिया.
60 साल में बिजली नहीं दे सकी, 72 हजार कहां से देगी कांग्रेस: रवि किशन - पीएम मोदी
रवि किशन ने गोरखपुर के पिपराईच विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में प्रचार किया. उन्होंने नुक्कड़ सभा तथा रोड शो के माध्यम से एक तरफ अपने लिए वोट मांगे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
गोरखपुर: भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने बुधवार को चरगांवा और भटहट ब्लॉक के दर्जनों गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक और जनसंपर्क किया. साथ ही उन्होंने योगी-मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए. कांग्रेस पर तंज कसते हुए वह बोले कि 60 वर्षों में जो गांवों में बिजली नहीं पहुंचा सके, वह गरीबों को 72 हजार कहां से देंगे. सच तो यह है कि कांग्रेसियों ने गरीबों को और गरीब बना दिया.
गोरखपुर पिपराइच: गोरखपुर के प्रत्याशी रविकिशन आज चरगांवा और भटहट ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुए विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक और जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने योगी मोदी सरकार की उपलब्धियों खूब गिनाई. और बोले इस देश में नरेन्द्र मोदी के जैसा आज तक कोई प्रधान मंत्री नही हुआ. पैदा होते ही बोले मां बहन बेटीयों को खेत खलिहान में शौच के लिए नही जाना है घर घर शौचालय बनवाये. वही आजादी के बाद भी गांव में विजली नही आई. योगी और मोदी ने गांव में घर घर बिजली दिया. देश में मोदी की सकार सिर्फ पांच से चल रही है. क्रांग्रेस ने 60 वर्ष शासन किया है. क्रांग्रेस पर तंज कसते हुऐ बोले 60 वर्षों में जो गांव में विजली नही दिया वह किसानों 72 हजार कहाँ से देगा. कांग्रेसियों ने गरीबों को और गरीब बना दिया.Body:इसी क्रम बोले की मै मिट्टी के घर से निकल भोजपुरी की लड़ाई लडा और पूरे देश ने भोजपुरी के बारे में जाना तो रविकिशन के मातहत जाना. वही सीना ठोकते हुऐ खुदको शेर और योगी का शिष्य बताया और जनता की सेवा करने का विश्वास दिलाया. और मोदी के नाम पर अपने लिए जनता से वोट आशिर्वाद के रुप में मांगा.
वही एक फैन ने रविकिशन के राग और आवाज में रविकिशन के सामने गाना गा कर उनके लिए जनता से वोट मांगा.Conclusion:*पत्रकारों से वार्ता के दौरान बोले गोरखपुर की राजनीति नही तापमान हाट*
पत्रकारों के प्रश्न पूछने पर रविकिशन बोले गोरखपुर की राजनीति हाट नही है क्योंकि पूज्यनीय योगी महराज ने विकास बहुत किया है. फर्टिलाइजर से लेकर चीनी मिल, एम्स से लेकर सड़कों का जाल रामगढ़ ताल, एयरपोर्ट फैसलीटीज, रोजगार, 24 घण्टा विजली, मुफ्त का घर आदि लेकिन तापमान यहां का बहुत हाट है.
हियुवा के प्रत्याशी सुनील सिंह का पर्चा निरस्त होने पर रास्ते का कांटा निकल गया प्रश्न पूछने पर उन्होंने ने उत्तर दिया कि किसी के रास्ते में कोई कांटा नही है योगी मोदी की लड़ाई है. इनके सामने किसी को आना नही चाहिए क्योंकि पूरा देश मोदी जी के साथ है. लोग मोदी के नाम पर पगल हुऐ है. क्योंकि हर सीट पर मोदी चुनाव लड़ रहे हैं.
रील लाईफ और रीयल लाईफ की राजनीति अन्तर पूछने पर उन्होंने कहा कि यहां छूपना पड़ता है वहां शार्ट देकर एयर कंडिशन में बैठ जाते है जूस आता है. बार बार पसीना पोछा जाता है यहां कुछ नही है. यहां पर आये थे तो गोरे थे अब पूरे काले हो गये.
गोरखपुर पिपराइचः एम आर अन्सारी.