गोरखपुर : बांसगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अपनी जीत का दावा किया है. पासवान ने कहा, चुनाव के बाद अब वो अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं. उनके बेट जयदेव पासवान का कहना कि पापा तीन महीने बाद अब हम सभी लोगों के साथ हैं. चुनाव की व्यस्तता के चलते वे हम लोगों को समय नहीं दे पाए. वहीं कमलेश की पत्नी रीतू पासवान का कहना है कि पति कमलेश को परिवार के साथ पाकर अच्छा महसूस कर रही हूं, लेकिन जिस काम में वे लगे थे वह काम सबसे जरूरी था.
परिवार के साथ बैठकर क्या बोले कमलेश पासवान
- कमलेश पासवान ने कहा, इस बार का चुनाव इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा.
- देश की जनता ने बीजेपी को विकास के नाम पर वोट दिया है.
- कमलेश पासवान की माता एवं बांसगांव की पूर्व महिला सांसद सुभावती पासवान ने कहा कि मुझे अपने बेटे की जीत पर पूरा भरोसा है.
- सभी एक्जिट पोल बीजेपी के पक्ष में सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.
- 3 महीने बाद परिवार के साथ बैठकर अच्छा महसूस कर रहा हूं.
- सुबह उठने के बाद परिवार के साथ चाय-नास्ता किया है, बच्चों से बात कर रहा हूं.
- मां सुभावती पासवान ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर पूरा भरोसा है कि मेरे बेटे की जीत पक्की है.