ETV Bharat / state

गोरखपुर में बेसिक शिक्षा विभाग का यूट्यूब चैनल शुरू - basic education you tube channel

यूपी के गोरखपुर में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया. जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इसके माध्यम से अधिकारी, प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारी एक साथ ऑनलाइन जुड़कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का काम करेंगे.

etv bharat
बेसिक शिक्षा विभाग का यूट्यूब चैनल.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 1:12 PM IST

गोरखपुर: कोरोना काल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और संवाद के मद्देनजर मंगलवार को जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया. इसके माध्यम से अधिकारी स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन जुड़कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करेंगे. वैश्विक महामारी कोरोना काल में संवाद स्थापित करने में हो रही परेशानी को देखते हुए इस यूट्यूब चैनल को शुरू किया गया है. इसके माध्यम से कम से कम 100 अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी कहीं भी बैठकर आपस में संवाद स्थापित कर सकते हैं. इससे ऑनलाइन क्लासेज और अन्य कमियों को सुधारा जा सकता है.

बेसिक शिक्षा विभाग का यूट्यूब चैनल लांच.

गोरखपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह की पहल पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है, जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह के हाथों किया गया.

बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में अधिकारियों, प्रधानाचार्य, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बेसिक शिक्षा गोरखपुर के नाम से यूट्यूब चैनल लांच किया गया है. इसके माध्यम से ऑनलाइन कम से कम 100 लोग आपस में जुड़ सकेंगे और एक दूसरे से संवाद स्थापित करेंगे.

बीएसए ने बताया कि कोरोना काल में स्कूल बंद हो चुके हैं. ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने और उनमें आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए संवाद स्थापित करने का बेहतर माध्यम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि प्रेरक जनपद के रूप में गोरखपुर को स्थापित किया जाए. इसके कायाकल्प के लिए हमें हाईटेक होना जरूरी है. सभी विद्यालय बेहतर ढंग से कार्य करें और उनकी देख-रेख समय-समय पर हो सके, इसलिए इस यूट्यूब चैनल को लांच किया गया है.

गोरखपुर: कोरोना काल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और संवाद के मद्देनजर मंगलवार को जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया. इसके माध्यम से अधिकारी स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन जुड़कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करेंगे. वैश्विक महामारी कोरोना काल में संवाद स्थापित करने में हो रही परेशानी को देखते हुए इस यूट्यूब चैनल को शुरू किया गया है. इसके माध्यम से कम से कम 100 अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी कहीं भी बैठकर आपस में संवाद स्थापित कर सकते हैं. इससे ऑनलाइन क्लासेज और अन्य कमियों को सुधारा जा सकता है.

बेसिक शिक्षा विभाग का यूट्यूब चैनल लांच.

गोरखपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह की पहल पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है, जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह के हाथों किया गया.

बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में अधिकारियों, प्रधानाचार्य, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बेसिक शिक्षा गोरखपुर के नाम से यूट्यूब चैनल लांच किया गया है. इसके माध्यम से ऑनलाइन कम से कम 100 लोग आपस में जुड़ सकेंगे और एक दूसरे से संवाद स्थापित करेंगे.

बीएसए ने बताया कि कोरोना काल में स्कूल बंद हो चुके हैं. ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने और उनमें आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए संवाद स्थापित करने का बेहतर माध्यम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि प्रेरक जनपद के रूप में गोरखपुर को स्थापित किया जाए. इसके कायाकल्प के लिए हमें हाईटेक होना जरूरी है. सभी विद्यालय बेहतर ढंग से कार्य करें और उनकी देख-रेख समय-समय पर हो सके, इसलिए इस यूट्यूब चैनल को लांच किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.