ETV Bharat / state

जर्जर मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत, एक बच्चा घायल

गोरखपुर के पीपीगंज इलाके में मरम्मत के दौरान जर्जर मकान का छज्जा गिर गया. हादसे में मलबे में दबकर दो महिलाओं की जान (Balcony collapses Two women died) चली गई. एक बच्चा भी घायल हुआ है.

पे्प
पि्ेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 5:20 PM IST

गोरखपुर : जिले के पीपीगंज इलाके के वार्ड नंबर 19 में रविवार की शाम जर्जर मकान का छज्जा गिर गया. मलबे में दबकर दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. गंभीर स्थिति में परिवार के लोग उन्हें निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. यहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में एक वर्ष का बच्चा भी घायल हुआ है. उसका इलाज चल रहा है.

जर्जर मकान की मरम्मत के दौरान हादसा : रविवार को पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 निवासी रोशन अली अपने पुराने मकान की मरम्मत करा रहे थे. पीछे के हिस्से में काम चल रहा था. पड़ोस में रहने वाले तैयब अली की पत्नी जकरूनिशा और झीनक की पत्नी कैसरजहां पास में ही बैठकर बात कर रहीं थीं. इनके पास ही पड़ोसी गयासुद्दीन का एक वर्षीय बेटा हसनैन भी खेल रहा था. इसी बीच छज्जे का एक हिस्सा ढह गया. इससे दोनों महिलाएं और बच्चा मलबे में दबकर घायल हो गए.

घायल बच्चे का चल रहा इलाज : चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. आनन फानन में मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला गया. परिवार के लोग दोनों महिलाओं और बच्चे को लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे. हालत गंभीर होने पर यहां से सभी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सीओ कैम्पियरगंज अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. परिवार के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे. कानूनी प्रक्रिया पूरी कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. घायल बच्चे की हालत में सुधार है.

यह भी पढ़ें : ऐसे कार ड्राइवर से भगवान बचाए! मोड़ते समय दीवार तोड़कर घर में घुसा, लोगों ने जमकर धुना; VIDEO

गोरखपुर : जिले के पीपीगंज इलाके के वार्ड नंबर 19 में रविवार की शाम जर्जर मकान का छज्जा गिर गया. मलबे में दबकर दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. गंभीर स्थिति में परिवार के लोग उन्हें निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. यहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में एक वर्ष का बच्चा भी घायल हुआ है. उसका इलाज चल रहा है.

जर्जर मकान की मरम्मत के दौरान हादसा : रविवार को पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 निवासी रोशन अली अपने पुराने मकान की मरम्मत करा रहे थे. पीछे के हिस्से में काम चल रहा था. पड़ोस में रहने वाले तैयब अली की पत्नी जकरूनिशा और झीनक की पत्नी कैसरजहां पास में ही बैठकर बात कर रहीं थीं. इनके पास ही पड़ोसी गयासुद्दीन का एक वर्षीय बेटा हसनैन भी खेल रहा था. इसी बीच छज्जे का एक हिस्सा ढह गया. इससे दोनों महिलाएं और बच्चा मलबे में दबकर घायल हो गए.

घायल बच्चे का चल रहा इलाज : चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. आनन फानन में मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला गया. परिवार के लोग दोनों महिलाओं और बच्चे को लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे. हालत गंभीर होने पर यहां से सभी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सीओ कैम्पियरगंज अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. परिवार के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे. कानूनी प्रक्रिया पूरी कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. घायल बच्चे की हालत में सुधार है.

यह भी पढ़ें : ऐसे कार ड्राइवर से भगवान बचाए! मोड़ते समय दीवार तोड़कर घर में घुसा, लोगों ने जमकर धुना; VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.