गोरखपुर: बीते साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खस्ताहाल सड़कों को भरने के लिए अधिकारियों को डेडलाइन दी थी. खस्ताहाल सड़कों को बनाया भी गया था. वहीं इस बार फिर बरसात के बाद सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. कई सड़कें तो पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी अभी तक सड़कों की मरम्मत का काम नहीं हुआ है.
शहर के पॉश इलाके, बैंक रोड पर सरकारी और निजी बैंकों के साथ कई बड़े कॉन्प्लेक्स और अन्य संस्थान हैं. यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. ढाई से 3 माह से भी अधिक समय से यहां के सड़कों की स्थिति जस की तस है. वहीं नगर निगम के अधिकारियों को न तो टूटी हुई सड़कें दिखाई देती हैं और न ही सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे.
एक दुकानदार अशफाक ने बताया कि हर साल खस्ताहाल सड़कों को भरा जाता है. हर साल सड़के या तो टूट जाती हैं या फिर गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं. ऐसे में रोज घरों से निकलकर अपने काम पर जाने-वाले लोग जान हथेली पर रखकर इन सड़कों से होकर गुजरते हैं. आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. लोगों को गंभीर चोटे आती हैं. इन सब के बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. सरकारी आदेशों पर केवल खानापूर्ति कर अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं.
नवरात्र से पहले गड्ढों को भरने का निर्देश
रिक्शा बैटरी चालक प्रमोद ने बताया कि डेढ़ से 2 साल से यह सड़क ऐसी ही है. हर साल गड्ढे भरे जाते हैं. हर साल सड़क टूट जाती है. दुर्घटनाएं भी आए दिन हो रही है. कोई सुनने वाला नहीं है. बारिश की वजह से विजय चौक तक सड़क खराब हो गई है. गड्ढों में मिट्टी डाल दी जाती है. गाड़ियों के झटके से मिट्टी निकल जाती है. ऐसे में जो सवारियां बैठती हैं, उन्हें चोट भी लग जाती है. वहीं सरकारी आदेशों का यहां के अधिकारियों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. मुख्यमंत्री ने नवरात्र से पहले गड्ढों को भरने का निर्देश दिया है. शहर की मुख्य सड़क पर अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्य दिखाई नहीं दे रहा है.
नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष सड़कें बरसात के बाद गड्ढे में तब्दील हो जाती हैं. उन्हें दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाया जाता है. इस वर्ष भी अभियान चलाया जाएगा. महानगर के निवासियों की सुविधाओं के लिए सरकार ने लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये का बजट भेज दिया है. कार्यदाई संस्थाएं सड़कों के मरम्मत का कार्य कर रही है. आगामी एक माह में खराब हुई सड़कों को या तो नया बना दिया जाएगा या उन सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा.