ETV Bharat / state

यहां पांच दिवसीय नाट्य समारोह का आगाज, स्थानीय और लोक कलाकारों को मिलेगी नई पहचान - संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी

गोरखपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पांच दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारंभ हुआ है. समारोह का शुभारंभ अभिनेता एवं भाजपा सांसद रवि किशन ने किया.

नाट्य समारोह का आगाज.
नाट्य समारोह का आगाज.
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 6:50 PM IST

गोरखपुरः आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार से पांच दिवसीय नाट्य समारोह का बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आगाज हो गया है. समारोह का उद्घाटन भोजपुरी फिल्मों के स्टार और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने किया. रवि किशन ने समारोह में शिरकत करने आए कलाकारों के साथ कला की विभिन्न विधाओं पर भी चर्चा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.

नाट्य समारोह का आगाज.

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रवि किशन ने कहा कि निश्चित रूप से यह आयोजन कलाकारों को बेहतर मंच देने का माध्यम बनेगा. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन, संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी के बेहतर सोच का परिणाम है. यह आयोजन कलाकारों का मार्ग प्रशस्त करेगा और उन्हें नई ताकत देगा.

गौरतलब है कि पांच दिनों तक चलने वाले इस नाट्य समारोह में नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य और लोक गीत की प्रस्तुति होगी. पहले ही दिन भोजपुरी और भजन संध्या के बड़े गायक राकेश श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं, फरुवाही नृत्य भी लोगों का मन मोहने में सफल रहा. इसके बाद समारोह के मंच पर चौरी चौरा की ऐतिहासिक घटना का भी कलाकारों ने मंचन किया.

कार्यक्रम में खूब लड़ी मर्दानी, क्रांतिवीर आजाद, महाभारत, बोंधू अहीर, चाणक्य, कंपनी उस्ताद और बापू अभी जिंदा हैं जैसे नाटकों की प्रस्तुति होगी, इसमें महाभारत के दुर्योधन पुनीत इस्सर, मानवेंद्र त्रिपाठी, रविंद्र रंगधर, शिप्रा दयाल और मनोज जोशी जैसे बड़े कलाकारों और निर्देशकों की भी कला की प्रस्तुति होगी. पूरा आयोजन भारतेंदु नाट्य अकादमी और संस्कृति विभाग की देखरेख में हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ हो रहे उद्घाटन-शिलान्यास...पढ़िए पूरी खबर


इस नाट्य समारोह का आगाज दिन के 1:00 बजे से हो जाएगा जो रात के 8:00 बजे तक चलेगा. 8 जनवरी को इसके समापन में संगीतमय प्रस्तुति 'मुक्ति गाथा' पर होगी, जिसका निर्देशन मालिनी अवस्थी करेंगी.

गोरखपुरः आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार से पांच दिवसीय नाट्य समारोह का बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आगाज हो गया है. समारोह का उद्घाटन भोजपुरी फिल्मों के स्टार और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने किया. रवि किशन ने समारोह में शिरकत करने आए कलाकारों के साथ कला की विभिन्न विधाओं पर भी चर्चा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.

नाट्य समारोह का आगाज.

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रवि किशन ने कहा कि निश्चित रूप से यह आयोजन कलाकारों को बेहतर मंच देने का माध्यम बनेगा. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन, संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी के बेहतर सोच का परिणाम है. यह आयोजन कलाकारों का मार्ग प्रशस्त करेगा और उन्हें नई ताकत देगा.

गौरतलब है कि पांच दिनों तक चलने वाले इस नाट्य समारोह में नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य और लोक गीत की प्रस्तुति होगी. पहले ही दिन भोजपुरी और भजन संध्या के बड़े गायक राकेश श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं, फरुवाही नृत्य भी लोगों का मन मोहने में सफल रहा. इसके बाद समारोह के मंच पर चौरी चौरा की ऐतिहासिक घटना का भी कलाकारों ने मंचन किया.

कार्यक्रम में खूब लड़ी मर्दानी, क्रांतिवीर आजाद, महाभारत, बोंधू अहीर, चाणक्य, कंपनी उस्ताद और बापू अभी जिंदा हैं जैसे नाटकों की प्रस्तुति होगी, इसमें महाभारत के दुर्योधन पुनीत इस्सर, मानवेंद्र त्रिपाठी, रविंद्र रंगधर, शिप्रा दयाल और मनोज जोशी जैसे बड़े कलाकारों और निर्देशकों की भी कला की प्रस्तुति होगी. पूरा आयोजन भारतेंदु नाट्य अकादमी और संस्कृति विभाग की देखरेख में हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ हो रहे उद्घाटन-शिलान्यास...पढ़िए पूरी खबर


इस नाट्य समारोह का आगाज दिन के 1:00 बजे से हो जाएगा जो रात के 8:00 बजे तक चलेगा. 8 जनवरी को इसके समापन में संगीतमय प्रस्तुति 'मुक्ति गाथा' पर होगी, जिसका निर्देशन मालिनी अवस्थी करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.