ETV Bharat / state

शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़ियाघर के खुलने का रास्ता साफ - गोरखपुर में चिड़ियाघर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़ियाघर के खुलने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है. सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) ने इसको खोले जाने की मंजूरी दे दी है.

चिड़ियाघर की तैयारी
चिड़ियाघर की तैयारी
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 12:10 PM IST

गोरखपुरः जिले के निर्माणाधीन शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़ियाघर के खुलने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है. सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) ने इसको खोले जाने की मंजूरी दे दी है. अब गोरखपुर व आसपास के क्षेत्रों के लोग भी आसानी से चिड़ियाघर का आनंद ले सकेंगे. वहीं प्रदेश सरकार ने निर्माणाधीन चिड़ियाघर के सभी प्रोजेक्ट हर हाल में दिसंबर में पूर्ण करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद नए साल में इसका तोहफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल ही नहीं पूरे प्रदेश को दे सकेंगे. इस अनुमति के बाद अब चिड़ियाघर में पशु पक्षियों को लाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

दो सदस्यीय केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के बाद आया सुखद समाचार
चिड़ियाघर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. पिछले दिनों सेंट्रल जू अथॉरिटी की 2 सदस्यीय टीम गोरखपुर दौरे पर आई थी. उसने चिड़ियाघर का भौतिक सत्यापन करने के बाद अब सकारात्मक रिपोर्ट दी है. हालांकि दौरे के दौरान टीम ने बनाए जा रहे शेर और भालू के सहित कई जानवरों के बाड़ों के निर्माण में सुधार का सुझाव दिया था. इसके अनुरूप अब कार्यदायी संस्था सुधार कर रही है. सेंट्रल जू अथॉरिटी के आदेश के बाद ही यहां पशु- पक्षियों और जानवरों को लाया जा सकता था, जो अब इस आदेश के बाद संभव हो गया है.

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर ने दी अनुमति
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी अनुमति प्रदान की है, जिसे सेंट्रल जू अथॉरिटी ने जारी किया है. पिछले 11 वर्षों से चल रहे इस चिड़ियाघर के निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है, जो सिर्फ गोरखपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल के लिए एक बड़ा तोहफा है. यहां पर कई सुविधाएं ऐसी विकसित की जा रही हैं, जो प्रदेश के किसी भी चिड़ियाघर में मिलने वाली सुविधाओं में पहली होंगी. यहां पर तितलियों का इनडोर पार्क बनाया जा चुका है जो प्रदेश का पहला पार्क है.

गोरखपुरः जिले के निर्माणाधीन शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़ियाघर के खुलने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है. सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) ने इसको खोले जाने की मंजूरी दे दी है. अब गोरखपुर व आसपास के क्षेत्रों के लोग भी आसानी से चिड़ियाघर का आनंद ले सकेंगे. वहीं प्रदेश सरकार ने निर्माणाधीन चिड़ियाघर के सभी प्रोजेक्ट हर हाल में दिसंबर में पूर्ण करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद नए साल में इसका तोहफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल ही नहीं पूरे प्रदेश को दे सकेंगे. इस अनुमति के बाद अब चिड़ियाघर में पशु पक्षियों को लाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

दो सदस्यीय केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के बाद आया सुखद समाचार
चिड़ियाघर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. पिछले दिनों सेंट्रल जू अथॉरिटी की 2 सदस्यीय टीम गोरखपुर दौरे पर आई थी. उसने चिड़ियाघर का भौतिक सत्यापन करने के बाद अब सकारात्मक रिपोर्ट दी है. हालांकि दौरे के दौरान टीम ने बनाए जा रहे शेर और भालू के सहित कई जानवरों के बाड़ों के निर्माण में सुधार का सुझाव दिया था. इसके अनुरूप अब कार्यदायी संस्था सुधार कर रही है. सेंट्रल जू अथॉरिटी के आदेश के बाद ही यहां पशु- पक्षियों और जानवरों को लाया जा सकता था, जो अब इस आदेश के बाद संभव हो गया है.

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर ने दी अनुमति
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी अनुमति प्रदान की है, जिसे सेंट्रल जू अथॉरिटी ने जारी किया है. पिछले 11 वर्षों से चल रहे इस चिड़ियाघर के निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है, जो सिर्फ गोरखपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल के लिए एक बड़ा तोहफा है. यहां पर कई सुविधाएं ऐसी विकसित की जा रही हैं, जो प्रदेश के किसी भी चिड़ियाघर में मिलने वाली सुविधाओं में पहली होंगी. यहां पर तितलियों का इनडोर पार्क बनाया जा चुका है जो प्रदेश का पहला पार्क है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 12:10 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.