ETV Bharat / state

कोरोना काल में पहली बार गोरखपुर जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म खुले

कोरोना के चलते ट्रेनें बंद होने के साथ ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म्स पूरी तरह नहीं खोले गए थे, लेकिन अब आगामी त्योहारों को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है. वहीं यात्रियों की संख्या को देखते हुए गोरखपुर रेलवे जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म्स खोल दिए गए हैं.

गोरखपुर जंक्शन के सारे प्लेटफॉर्म खुले
गोरखपुर जंक्शन के सारे प्लेटफॉर्म खुले
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 3:15 PM IST

गोरखपुर: जिले से 11 जोड़ी ट्रेन समेत 84 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का आवागमन अब शुरू हो गया है. ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके तहत स्टेशन परिसर में सिर्फ कंफर्म आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश मिलेगा. सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर पूर्व की भांति बैरिकेडिंग रहेगी. यात्रियों के परिजन और वेटिंग टिकट वाले लोगों को गेट से वापस कर दिया जाएगा. इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवान मौके पर तैनात रहेंगे.

कन्फर्म टिकट होने पर ही मिलेगा प्लेटफॉर्म पर प्रवेश
रेलवे की व्यवस्था के अनुसार, वीआईपी और फर्स्ट क्लास गेट समेत सभी प्लेटफार्म पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी. खानपान के सभी 56 स्टॉल खुलेंगे. पानी और प्रसाधन केंद्र को भी व्यवस्थित कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन के मेन द्वार को अभी नहीं खोला गया है. कारण यह है कि अभी केवल आरक्षित टिकट धारक ही रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं. सवारी गाड़ियां अभी पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह ने दी है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि त्योहारों के मद्देनजर भीड़ ज्यादा रहेगी. इसके लिए सभी नौ प्लेटफॉर्म खोल दिए गए हैं. ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गई है, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म से गुजरेंगी. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा. खासतौर से रेलवे स्टेशन परिसर में बिना मास्क लगाए किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. किसी भी प्रकार की लापरवाही पर यात्रियों को गेट से ही वापस कर दिया जाएगा. इसलिए नियमों का पालन करें और परेशानी से बचें.

गोरखपुर: जिले से 11 जोड़ी ट्रेन समेत 84 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का आवागमन अब शुरू हो गया है. ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके तहत स्टेशन परिसर में सिर्फ कंफर्म आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश मिलेगा. सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर पूर्व की भांति बैरिकेडिंग रहेगी. यात्रियों के परिजन और वेटिंग टिकट वाले लोगों को गेट से वापस कर दिया जाएगा. इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवान मौके पर तैनात रहेंगे.

कन्फर्म टिकट होने पर ही मिलेगा प्लेटफॉर्म पर प्रवेश
रेलवे की व्यवस्था के अनुसार, वीआईपी और फर्स्ट क्लास गेट समेत सभी प्लेटफार्म पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी. खानपान के सभी 56 स्टॉल खुलेंगे. पानी और प्रसाधन केंद्र को भी व्यवस्थित कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन के मेन द्वार को अभी नहीं खोला गया है. कारण यह है कि अभी केवल आरक्षित टिकट धारक ही रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं. सवारी गाड़ियां अभी पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह ने दी है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि त्योहारों के मद्देनजर भीड़ ज्यादा रहेगी. इसके लिए सभी नौ प्लेटफॉर्म खोल दिए गए हैं. ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गई है, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म से गुजरेंगी. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा. खासतौर से रेलवे स्टेशन परिसर में बिना मास्क लगाए किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. किसी भी प्रकार की लापरवाही पर यात्रियों को गेट से ही वापस कर दिया जाएगा. इसलिए नियमों का पालन करें और परेशानी से बचें.

Last Updated : Oct 21, 2020, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.