गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. दरअसल, युवती घर से ऑफिस के लिए निकली, लेकिन लौट कर घर नहीं आई. युवती के घर से निकलने के कुछ समय बाद उसके पिता के मोबाइल पर कुछ फोटो आए, जिसमें खून से लतपथ युवती को किसी पेड़ के पास बांधकर रखा गया था. इसके बाद युवती के पिता ने चौरी चौरा थाने में इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
क्या है मामला
जिले के चौरी चौरा कस्बे में एक शिक्षक अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी 23 वर्षीय बेटी कस्बे में ही एक मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के फ्रेंचाइजी के दफ्तर में काम करती है. मंगलवार सुबह नौ बजे वह घर से ऑफिस के लिए निकली. उनकी बेटी यह कह कर गई कि ऑफिस में सबकुछ ठीक नहीं है, वह अपना हिसाब-किताब करेगी और लौट आएगी. इसके बाद 11 बजकर 45 मिनट पर उसके पिता के मोबाइल पर उसी के नंबर से पांच तस्वीरें पहुंची. इन तस्वीरों में उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे थे. इतना ही नहीं उसका मुंह भी बंधा था. उसके सिर, माथे, गर्दन और कंधे पर खून लगा हुआ था.
इसे भी पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में आया नया मोड़, 2 अलग-अलग वीडियो वायरल
इन तस्वीरों के साथ एक मैसेज भी लिखा था, जिसमें उनकी बेटी की हत्या किए जाने की बात लिखी गई थी. इसके बाद युवती के पिता ने उसके मोबाइल पर फोन किया, तो वह बंद मिला. इसके बाद उसके पिता मोहल्ले के लोगों के साथ चौरी चौरा थाने पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. युवती के पिता ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के फ्रेंचाइजी संचालक और एक कर्मचारी पर अपहरण की आशंका जताई है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ऑफिस के कुछ कर्मचारियों के साथ ही अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल युवती की हत्या को लेकर अभी भी संशय बरकार है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा.