ETV Bharat / state

गोरखपुर: ऑफिस के लिए निकली युवती का अपहरण, पिता को भेजी खून से लतपथ फोटो - युवती का अपहरण

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवती का अपहरण कर उसके पिता के पास खून से लतपथ फोटो भेजे जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती किसी मोबाइल कंपनी की फ्रेंचाइजी में काम करती थी, जहां वह हिसाब करने गई थी. इसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया.

अरविंद कुमार पांडेय
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 5:58 PM IST

गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. दरअसल, युवती घर से ऑफिस के लिए निकली, लेकिन लौट कर घर नहीं आई. युवती के घर से निकलने के कुछ समय बाद उसके पिता के मोबाइल पर कुछ फोटो आए, जिसमें खून से लतपथ युवती को किसी पेड़ के पास बांधकर रखा गया था. इसके बाद युवती के पिता ने चौरी चौरा थाने में इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी देते एसपी अरविंद कुमार पांडेय.

क्या है मामला
जिले के चौरी चौरा कस्बे में एक शिक्षक अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी 23 वर्षीय बेटी कस्बे में ही एक मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के फ्रेंचाइजी के दफ्तर में काम करती है. मंगलवार सुबह नौ बजे वह घर से ऑफिस के लिए निकली. उनकी बेटी यह कह कर गई कि ऑफिस में सबकुछ ठीक नहीं है, वह अपना हिसाब-किताब करेगी और लौट आएगी. इसके बाद 11 बजकर 45 मिनट पर उसके पिता के मोबाइल पर उसी के नंबर से पांच तस्वीरें पहुंची. इन तस्वीरों में उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे थे. इतना ही नहीं उसका मुंह भी बंधा था. उसके सिर, माथे, गर्दन और कंधे पर खून लगा हुआ था.

इसे भी पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में आया नया मोड़, 2 अलग-अलग वीडियो वायरल

इन तस्वीरों के साथ एक मैसेज भी लिखा था, जिसमें उनकी बेटी की हत्या किए जाने की बात लिखी गई थी. इसके बाद युवती के पिता ने उसके मोबाइल पर फोन किया, तो वह बंद मिला. इसके बाद उसके पिता मोहल्ले के लोगों के साथ चौरी चौरा थाने पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. युवती के पिता ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के फ्रेंचाइजी संचालक और एक कर्मचारी पर अपहरण की आशंका जताई है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ऑफिस के कुछ कर्मचारियों के साथ ही अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल युवती की हत्या को लेकर अभी भी संशय बरकार है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा.

गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. दरअसल, युवती घर से ऑफिस के लिए निकली, लेकिन लौट कर घर नहीं आई. युवती के घर से निकलने के कुछ समय बाद उसके पिता के मोबाइल पर कुछ फोटो आए, जिसमें खून से लतपथ युवती को किसी पेड़ के पास बांधकर रखा गया था. इसके बाद युवती के पिता ने चौरी चौरा थाने में इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी देते एसपी अरविंद कुमार पांडेय.

क्या है मामला
जिले के चौरी चौरा कस्बे में एक शिक्षक अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी 23 वर्षीय बेटी कस्बे में ही एक मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के फ्रेंचाइजी के दफ्तर में काम करती है. मंगलवार सुबह नौ बजे वह घर से ऑफिस के लिए निकली. उनकी बेटी यह कह कर गई कि ऑफिस में सबकुछ ठीक नहीं है, वह अपना हिसाब-किताब करेगी और लौट आएगी. इसके बाद 11 बजकर 45 मिनट पर उसके पिता के मोबाइल पर उसी के नंबर से पांच तस्वीरें पहुंची. इन तस्वीरों में उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे थे. इतना ही नहीं उसका मुंह भी बंधा था. उसके सिर, माथे, गर्दन और कंधे पर खून लगा हुआ था.

इसे भी पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में आया नया मोड़, 2 अलग-अलग वीडियो वायरल

इन तस्वीरों के साथ एक मैसेज भी लिखा था, जिसमें उनकी बेटी की हत्या किए जाने की बात लिखी गई थी. इसके बाद युवती के पिता ने उसके मोबाइल पर फोन किया, तो वह बंद मिला. इसके बाद उसके पिता मोहल्ले के लोगों के साथ चौरी चौरा थाने पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. युवती के पिता ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के फ्रेंचाइजी संचालक और एक कर्मचारी पर अपहरण की आशंका जताई है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ऑफिस के कुछ कर्मचारियों के साथ ही अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल युवती की हत्या को लेकर अभी भी संशय बरकार है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा.

Intro:गोरखपुर..युवती को किया अगवा, फिर भेजी उसकी फोटो, जी हा गोरखपुर के चौरीचौरा में युवती को अगवा कर उसे घायल करने की फ़ोटो खिंच कर उसके ही मोबाइल से उसके पिता को भेजी फ़ोटो, घटना की जानकारी मिलते ही एलर्ट हुई पुलिस ने शुरू की जांच ।Body:चौरी चौरा की रहने वाली युवती घर से ऑफिस के लिए निकली लेकिन लौट कर घर वापस नही आई, आपको बतादे, कि एक 23 साल की युवती मंगलवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई, दिन में पौने 12 बजे हाथ-पैर और मुंह बंधी खून से लथपथ उसकी तस्वीर उसी के नंबर से पिता के वाट्सएफ पर पहुंची, पिता ने शाम चार बजे तस्वीर देखी, उसके बाद घर में कोहराम मच गया, पुलिस ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आफिस के संचालक समेत कई लोगों को उठाकर जांच शुरू कर दी है,
क्षेत्र के एक बेसिक शिक्षक चौरीचौरा कस्बे में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं, उनकी 23 वर्षीय बेटी कस्बे में ही एक मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के फ्रेंचाइजी के दफ्तर में काम करती है, मंगलवार की सुबह नौ बजे वह घर से ऑफिस के लिए निकली। उसने बताया कि ऑफिस में सबकुछ ठीक नहीं है, वह जा रही है, अपना हिसाब-किताब करेगी, और लौट आएगी, इसके बाद 11.45 बजे उसके पिता के मोबाइल पर उसी के नंबर से पांच तस्वीरें पहुंच गईं, इन तस्वीरों में उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे थे, मुंह भी बंधा था, सिर, माथे, गर्दन और कंधे पर खून लगा था, पिता ने यह वीभत्स तस्वीर शाम चार बजे देखी तो घर में कोहराम मच गया ।
बाईट - अरविंद कुमार पांडेय (एसपी नार्थ)Conclusion:तस्वीर के साथ एक मैसेज भी लिखा था, जिसमें बेटी हत्या की बात लिखी गई थी। उन्होंने बेटी के मोबाइल पर फोन किया, तो वह बंद मिला, इसके बाद पिता मोहल्ले के लोगों के साथ चौरीचौरा थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ऑफिस के कुछ कर्मचारियों के साथ ही अन्य लोगों को उठाया है, युवती की हत्या हुई है, या फिर यह महज धमकीभरा मैसेज था, इसके बारे पुलिस के पास अभी कोई जानकारी नहीं है, एसपी नार्थ अरविंद कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी, और इस मामले का जल्द अनावरण किया जाएगा ।

बाईट - अरविंद कुमार पांडेय (एसपी नार्थ)

वीओ - फ्रेंचाइजी संचालक और कर्मचारी को पुलिस ने उठाया चौरीचौरा के भोपा बाजार में मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने वाले संचालक और एक कर्मचारी सहित अन्य लोगों पर युवती के पिता ने बेटी के अपहरण की आशांका जताई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए उठा लिया है।

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
मोब..7007924614
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.