गोरखपुर: जिले के गोला थाने में तैनात दो सिपाहियों के डांस का विडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है. टिकटॉक पर थाने में तैनात दो सिपाही प्रदीप कुमार और विवेक कुमार डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया.
यह वीडियो एक बर्थडे पार्टी सेलीब्रेशन के दौरान शूट हुआ बताया जा रहा है. इतना ही नहीं इस वीडियो को टिकटॉक पर डाउनलोड भी कर दिया गया, जिसे लोग जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. दोनों सिपाहियों की यह गैर जिम्मेदाराना हरकत क्षेत्र में चर्चित हो रही है. बता दें कि दो दिन पूर्व मछली प्रकरण में प्रधानपति की पिटाई के मामले में भी थाने के पुलिसकर्मी चर्चा में आए थे.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.