गोरखपुरः हरिद्वार किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर किरण बाबा नंद गिरी का मंगलवार को गोरखपुर आगमन हुआ. यहां महामंडलेश्वर का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. वहीं, महामंडलेश्वर किरण बाबा नंद गिरी ने बताया कि इस बार के महाकुंभ में किन्नरों का अखाड़ा लगने के साथ ही भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा.
महामंडलेश्वर बनकर बढ़ी जिम्मेदारी
महामंडलेश्वर किरण बाबा नंद गिरी ने कहा कि महामंडलेश्वर का पद मिलने के बाद समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है. ऐसे में महाकाल के आशीर्वाद से हम सभी यजमानों का भला करने की प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि चारों धाम की यात्रा के बाद गोरखपुर में यजमानों का प्यार पाकर अभिभूत हो गई हूं. इस बार के महाकुंभ में किन्नरों के अखाड़ों का मेला लगाया जाएगा.
महामंडलेश्वर किरण बाबा नंद गिरी ने कहा कि सरकार से यह मांग भी करेंगे कि किन्नरों के उत्थान के लिए कोई धर्मशाला या जगह आवंटित की जाए, जिससे हम समाज में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ किन्नरों का भी उत्थान कर सकें.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगी. हम उन्हीं के क्षेत्र में हैं और वह हमारे अभिभावक हैं. ऐसे में बिना अभिभावक की अनुमति और आशीर्वाद के कुछ भी कर पाना संभव नहीं हो पाएगा. वह हमेशा ही अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते हैं. महामंडलेश्वर ने कहा कि हमने हरिद्वार, उज्जैन, महाकाल, पंचवटी, त्र्यंबकेश्वर, शनि सिगरा समेत दर्जनों स्थानों पर भ्रमण कर भगवान से प्रार्थना की है कि हमारे यजमान सलामत और खुशहाल रहें.