गोरखपुर: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस महामारी के बीच एंबुलेंस ड्राइवर दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सेवा में लगे हैं. बुधवार को सत्या माइक्रो कैपिटल नाम की एक निजी संस्था ने इन एंबुलेंस चालकों को मेडिकल किट देकर सम्मानित किया. सत्या माइक्रो कैपिटल के उपाध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने इस सम्मान समारोह का आयोजन किया.
इस समारोह में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के चालकों को मेडिकल किट देकर सम्मानित किया गया. कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए सत्या माइक्रो कैपिटल के उपाध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने कहा कि देश में इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप है. लेकिन डायल 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी संकट की इस घड़ी में भी देश की सेवा करने में लगे हुए हैं.